scorecardresearch
 

बिहार: सीएम नीतीश के बंगले में रहेंगे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव!

बिहार में महागठबंधन की सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही अब प्रदेश की राजधानी पटना में नए मंत्रियों के लिए बंगला आवंटित करने की कवायद शुरू हो गई है. इस ओर सूची में सबसे ऊपर और बड़ा नाम लालू प्रसाद के दोनों बेटों का है. सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का 7, सर्कुलर रोड स्थि‍त आवास आवंटित किया जा सकता है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (बाएं) और तेजप्रताप की फाइल फोटो
तेजस्वी यादव (बाएं) और तेजप्रताप की फाइल फोटो

बिहार में महागठबंधन की सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही अब प्रदेश की राजधानी पटना में नए मंत्रियों के लिए बंगला आवंटित करने की कवायद शुरू हो गई है. इस ओर सूची में सबसे ऊपर और बड़ा नाम लालू प्रसाद के दोनों बेटों का है. सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का 7, सर्कुलर रोड स्थि‍त आवास आवंटित किया जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि नीतीश सरकार की कैबिनेट में तेजस्वी यादव बिहार के नए उपमुख्यमंत्री हैं, तो तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री. ऐसे में लालू प्रसाद के दोनों सपूतों के लिए बड़े बंगले की खोज शुरू हो गई है. बताया जाता है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7, सुर्कलर रोड स्थित अपने वर्तमान आवास को खाली कर 1-अणे मार्ग स्थि‍त आधि‍कारिक मुख्यमंत्री आवास जाते हैं तो सर्कुलर रोड स्थि‍त बंगला तेजस्वी यादव को दिया जा सकता है. यही नहीं, तेज प्रताप को भी उनकी इच्छानुसार बड़ा बंगला आवंटित किया जाएगा.

भवन निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधि‍कारी कहते हैं, 'हम मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे. उपमुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी. इसमें हम उनकी प्राथमिकताओं के बारे में जानना चाहेंगे. अगर उनकी कोई खास पसंद है तो उस पर भी ध्यान दिया जाएगा. हम जल्द से जल्द उन्हें आवास आवंटित करने की कोशि‍श कर रहे हैं.'

Advertisement

दो-तीन महीने का लग सकता है समय
जानकारों की मानें तो इस पूरी प्रक्रिया में अभी दो से तीन महीने का समय लग सकता है, क्योंकि अभी कई आवासीय परिसर में पिछली जेडीयू सरकार के मंत्री रह रहे हैं. पिछली सरकार के कई मंत्री नई सरकार का भी हिस्सा हैं, इनमें श्रवण कुमार, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बिजेंद्र यादव और जय कुमार सिंह शामिल हैं. इसके अलावा विजय कुमार चौधरी का भी नाम है, जो विधानसभा स्पीकर बनाए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement