बिहार में एक आदमी को विषैले सांप ने काट लिया. घटना समस्तीपुर की है जहां सांप के काटे जाने के बाद, एक आदमी ने अपने पत्नी की कलाई पर दांत काट लिया. उस आदमी की आखिरी इच्छा थी कि वह अपनी पत्नी के साथ मरे. इसे पूरा करने के लिए उसने भरपूर प्रयास भी किए. संयोगवश ऐसा संभव नहीं हो सका और महिला बच गई. गल्फ न्यूज के रिपोर्टों के अनुसार उस आदमी को नही बचाया जा सका.
बिरसिंघपुर गांव के निवासी शंकर राय को सोते वक्त एक जहरीले सांप ने काट लिया. नींद खुली और उसकी स्थिति नाजुक होने लगी. हालात खराब होते देख वह इमोशनल हो गया. जल्द ही उसे लगने लगा कि उसकी हालात खराब हो रही है, और अब वह नहीं बच पाएगा तो उसने अपनी पत्नी अमीरी देवी की कलाई को काट लिया. उसका कहना था कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और इस दुनिया से वे साथ जाना चाहते हैं. अपनी पत्नी को दांत काटने बाद दोनों बेहोश हो गए.
बेहोशी की हालत में ही दोनों अस्पताल गए, जहां शंकर की मौत तुरंत हो गई. डॉक्टर अमीरी को बचाने में कामयाब रहे. डॉ. जयकांत ने कहा कि महिला की जान इसलिए बचाई जा सकी क्योंकि सही समय पर उसका इलाज शुरू हो गया था. अब वो बिल्कुल ठीक है.
अमीरी देवी के अनुसार उसके पति ने उसकी कलाई में दांत गड़ा दिया. वह साथ में मरना चाहते थे और मरने के बाद भी साथ रहना चाहते थे. लेकिन वो पूरी नहीं हो पाई.
महिला ने लोगों से कहा कि उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं और जिसके बाद उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और अपने दांत गड़ा दिए. मैने उन्हें यह करने की इजाजत दे दी थी.