scorecardresearch
 

बिहार: पत्नी से छुपकर प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रहा था प्रेमी, रास्ते में पत्नी ने दबोचा तो हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

बिहार के कटिहार में पति-पत्नी और वो के चक्कर में एक प्रेमी की खूंटे से बांधकर ससुराल वालों ने पिटाई कर दी. आरोपी का नाम मोहम्मद आबिद बताया जा रहा है. मामला कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल, मामले में किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

Advertisement
X
खंभे से बंधा आबिद.
खंभे से बंधा आबिद.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में मजदूरी करता है आरोपी पति
  • पत्नी का आरोप- शादी के बाद पैसे भेजना कर दिया था बंद

बिहार के कटिहार में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है. पति अपनी प्रेमिका को साथ लेकर कोर्ट मैरिज करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी और ससुराल के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया. फिर ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने दामाद की खंभे से बांधकर पिटाई कर दी. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि जब तक उनका दामाद सुधर नहीं जाता, उसकी पिटाई जारी रहेगी. मामला कटिहार के आजमनगर थाना के मल्लिकपुर गांव का बताया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आबिद खान की शादी सना खातून के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक रहा. कुछ महीनों के बाद आबिद मजदूरी करने मुंबई चला गया. यहां से आबिद हर महीने पत्नी को रुपए भी भेजने लगा लेकिन 2020 के बाद से आबिद ने अचानक रुपए भेजना बंद कर दिया. 

सना खातून का कहना है कि मुंबई में आबिद को दूसरी लड़की से प्यार हो गया. लड़की कटिहार के ही पड़ोस के गांव तेलता माधोपुर की रहने वाली है. मुंबई में उसका आना-जाना था. आबिद ने लड़की को अपने प्यार के झांसे में लिया और कोर्ट मैरिज के लिए तैयार कर लिया. शनिवार को आबिद अपनी प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरिज करने जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर मैंने आबिद को उसकी प्रेमिका के साथ कोर्ट पहुंचने से पहले पकड़ लिया. फिर मामले की जानकारी मैंने अपने घरवालों को दी. सूचना के बाद मेरे घरवाले मौके पर पहुंचे और आबिद को पकड़कर खंभे से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की. 

Advertisement

आबिद के ससुराल पक्ष काकहना है कि मर्जी से ही आबिद और सना की शादी कराई गई थी. अब वो अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी लड़की के साथ रहना चाहता है. आबिद अपनी पत्नी से बेवफाई कर रहा है, इसलिए इसे सबक सिखाने के लिए खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की गई है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement