बिहार के वैशाली में एक नवविवाहित युवक को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला. उसकी शादी करीब छह महीने पहले ही हुई थी. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी का संबंध उसके जीजा के साथ था. जीजा-साली के अवैध संबंधों की वजह से युवक की हत्या की गई है.
जानकारी के मुताबिक, जिल के महुआ थानांतर्गत महसी चंद्रभान गांव में शनिवार की देर रात एक नवविवाहित युवक को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला. मृतक कौशल कुमार का शव हरपर नहर के समीप से रविवार की सुबह बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में कौशल के परिजनों ने उसकी पत्नी रीना देवी, बड़ी बहन के पति, कौशल के ससुर, सास और साले के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.