बिहार के जहानाबाद जिला के पाठकटोली मोहल्ले में बुधवार दोपहर एक शराबी पति ने तेजाब डालकर अपनी पत्नी को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.
नगर थाना प्रभारी श्र्रीप्रकाश ने बताया कि घायल महिला का नाम रिंकु देवी है, जिसकी चिन्ताजनक स्थिति को देखते हुए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया गया है. उक्त महिला का पति सिकंदर रंजन रिक्शा चालक है, जो शराब पीकर बराबर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था.
सिकंदर ने बुधवार दोपहर पुन: शराब पीकर घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी रिंकु देवी से झगडने लगा और आवेश में आकर अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब की बोतल उड़ेल दी, जिसके कारण रिंकू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस घटना के बाद से सिकन्दर फरार है.