आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मोदी सरकार फेल हो गई है और बिहार चुनाव से पहले उनकी पार्टी गांव-गांव जाकर 'बीजेपी के झूठ' की असलियत खोलेगी.
'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को भागने के लिए हर त्याग करेंगे. आरजेडी चीफ ने कहा, 'मैं बीजेपी और मोदी से नहीं डरता.' उन्होंने माना कि 'बीजेपी को भगाना' उनकी मजबूरी है . सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर लालू ने कहा कि इस पर चुनाव के वक्त फैसला किया जाएगा.
नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ेगी लालू की पार्टी
गौरतलब है कि बिहार में आरजेडी ने जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना स्वीकार कर लिया है. बिहार में इस गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नीतीश कुमार होंगे. हालांकि अभी सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है.
समाजवादी पार्टी के नेता की उपस्थिति में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाते हुए लालू यादव ने कहा, 'नीतीश के साथ कोई मतभेद नहीं है. हम सब बिहार में बीजेपी को पटकने के लिए इकट्ठा हुए हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं सांप्रदायिक ताकतों का पीड़ित हूं और बिहार चुनाव में सांप्रदायिकता के फन को कुचलने के लिए हर जहर पीने को तैयार हूं.' आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि पूरे राज्य की निगाह इस पर है कि लालू और नीतीश मिलता है कि नहीं, अल्पसंख्यक कह रहा है कि लालू और नीतीश मिलता क्यों नहीं है?
लालू ने कहा, 'मेरे परिवार से सीएम पद का कोई दावेदार नहीं है. दोनों पार्टियों में कोई मतभेद नहीं है. लालू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में नीतीश कुमार को समर्थन दिया था, तो मतभेद का सवाल ही नहीं उठता.'