scorecardresearch
 

ठोकर खाकर मुख्यमंत्री बना, प्रधानमंत्री भी बन जाऊंगा: जीतन राम मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब प्रधानमंत्री बनने की चाहत रखते हैं. मांझी ने बुधवार को कहा कि वह ठोकर खाते-खाते मुख्यमंत्री बन गए और किसी दिन प्रधानमंत्री भी बन जाएंगे.

Advertisement
X
Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब प्रधानमंत्री बनने की चाहत रखते हैं. मांझी ने बुधवार को कहा कि वह ठोकर खाते-खाते मुख्यमंत्री बन गए और किसी दिन प्रधानमंत्री भी बन जाएंगे.

Advertisement

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 'विश्व शौचालय दिवस' के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'महादलित परिवार से होने के कारण बचपन से ही मैं ठोकर खाता रहा हूं. ठोकर खाते-खाते मुख्यमंत्री बन गया, कहीं यही ठोकर मुझे प्रधानमंत्री न बना दे.'

उन्होंने महादलित परिवारों की चर्चा करते हुए कहा कि महादलित होने के कारण जो भी चाहता है वही ठोकर मार देता है. उल्लेखनीय है कि पिछले कई बयानों से चर्चा में रहे मांझी ने पिछले दिनों सवर्णों को विदेशी कहकर बिहार की राजनीति को गर्मा दिया था. इस बयान को जेडीयू के कई नेताओं ने भी समाज विरोधी और समाज को तोड़ने वाला बताया था.

यह भी पढ़ें: शॉर्ट टर्म CM मांझी के लॉन्ग टर्म बोल

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement