scorecardresearch
 

पहले पूछूंगा मुझे वोट दिया या नहीं, फिर करूंगा उसका कामः रामविलास पासवान

रामविलास पासवान ने एक विवादित बयान दिया है. हाजीपुर में एक सभा के दौरान पासवान ने कहा कि इस बार काम कराने के लिए मिलने वाले लोगों से पूछेंगे, उसने किसे वोट दिया है, उनके इलाके में कितना वोट मिला है, तब उसका काम करेंगे.

Advertisement
X
रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

मोदी सरकार का मंत्र है, 'सबका साथ सबका विकास'. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार सबके लिए काम करेगी. चाहे उसने चुनाव में एनडीए को वोट दिए हों या नहीं. मोदी ने ये मंत्र अपने मंत्रियों को भी दिया था, पर ऐसा लगता है कि इसका असर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर नहीं हुआ.

Advertisement

उन्होंने एक विवादित बयान दिया है. हाजीपुर में एक सभा के दौरान पासवान ने कहा कि इस बार काम कराने के लिए मिलने वाले लोगों से पूछेंगे, उसने किसे वोट दिया है, उनके इलाके में कितना वोट मिला है, तब उसका काम करेंगे.

रामविलास पासवान ने कहा, 'कौन बूथ नंबर है. उस पर कितना हमको वोट मिला. कितना किसको वोट मिला है, उसके आधार पर तय करेंगे. ये नहीं कि कुर्ता-पजामा पहनकर आए और हम काम कर दिए.' रविवार को सभा के दौरान पासवान ने वोट को लेकर कई बार नाराजगी जताई.

Advertisement
Advertisement