पिछले साल बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली के हाल पर एक दावा किया था. वो आज भी इसपर बरकरार हैं. सोमवार को उन्होंने एक बार फिर दम भरा है कि अगर बिहार में बिजली के हाल नहीं सुधरे तो 2015 के चुनाव में वोट नहीं मांगेंगे.
गर्मी के मौसम में राज्य में बिजली की बदहाली के बारे में जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर मैं बिजली की स्थिति सुधारने में कामयाब नहीं हुआ तो 2015 में जनता से वोट नहीं मांगूंगा.'
वहीं खाद्य सुरक्षा बिल पर अपना रुख एक बार फिर साफ करते हुए कहा, 'हमारी पार्टी इसपर कांग्रेस का समर्थन करेगी. बिल को लेकर कुछ आशंकाएं हैं, हम उन्हें संसद में उठाएंगे.'
शत्रुघ्न सिन्हा के जेडीयू में शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने की कोई खबर नहीं है. अगर ऐसा होता है तो हम इसके बारे में सोचेंगे. लेकिन आज की तारीख में उनके बीजेपी से अलग होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. ऐसे में कोई कयास लगाना गलत होगा.'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी हमारे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बहुत चिंतित है. अगर वे इतने ही चिंतित हैं तो माफी मांगे और हमारे साथ वापस आ जाएं. एक बार फिर मेरी कैबिनेट का हिस्सा बन जाएं.'