scorecardresearch
 

बिहार में बीजेपी की सरकार बनी, तो यहां भी अपराधियों का होगा एनकाउंटर- सम्राट चौधरी

असद के एनकाउंटर पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी, तो यहां भी अपराधियों का एनकाउंटर होगा. बिहार में कोई अपराधी बाहर नहीं निकलेगा. इसकी गारंटी लेता हूं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार का अगला सीएम लव–कुश समाज से ही बनेगा.

Advertisement
X
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (फाइल फोटो)
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (फाइल फोटो)

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के छोटे बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया है. झांसी में हुए एनकाउंटर के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर नहीं होना चाहिए! बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी, तो यहां भी अपराधियों का एनकाउंटर होगा.

Advertisement

दरअसल, सम्राट चौधरी पटना में एक कार्यक्रम में लव-कुश समाज को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी, तो यहां भी अपराधियों का एनकाउंटर होगा. कोई बाहर नहीं जाएगा. इसकी गारंटी लेता हूं. आगे कहा कि एक व्यक्ति अगर सत्ता से जाएगा, तो दूसरा लव-कुश समाज से ही सीएम बनेगा. नया बिहार बनाना है, तो भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी.

एनकाउंटर पर केशव प्रसाद बोले- यह है नया उत्तर प्रदेश 

एनकाउंटर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-"एडवोकेट उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था. आज ये मिट्टी में मिल गए. ऐसे अपराधियों को कोई देखना नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है.

मौर्य ने आगे कहा मैं पूरी एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं. उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देता हूं. जो इस प्रकार के अंदर अंजाम देने वाले हैं, उनको पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के लिए जनता यूपी के जनता के लिए सुकून का संदेश है. 

Advertisement

झांसी के पारीछा डैम इलाके में एनकाउंटर

झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच-पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है. दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिले हैं. बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे. 

(रिपोर्ट- शशि)

Advertisement
Advertisement