scorecardresearch
 

'पैदल चलने से पब्लिसिटी मिलती है, तो नीतीश जी भी पैदल चलें', PK ने किया पलटवार

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि अगर पैदल चलने से पब्लिसिटी मिलती है, तो आप भी पैदल चलिए, इसी बहाने जनता का भला होगा. नीतीश ने बयान दिया था कि प्रशांत कुछ भी बोलता रहता है अपनी पब्लिसिटी के लिए.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर किया पलटवार
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर किया पलटवार

जन सुराज पदयात्रा में चल रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के पब्लिसिटी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही है, तो नीतीश जी भी पैदल चलें और पब्लिसिटी बटोरें. इसी बहाने जनता का कुछ भला हो जाएगा. पीके इस वक्त जन सुराज पदयात्रा पर हैं और इसके 21वें दिन उन्होंने यह बयान दिया है.

Advertisement

PK ने शेयर किया एक्सपीरिएंस

इसके साथ ही पदयात्रा का अपना अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि विकास के जो तथाकथित दावे हैं, उससे जमीनी हकीकत एकदम उलट है.

सीएम नीतीश ने कही थी ये बात
  
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडिया ने प्रशांत किशोर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि उस आदमी का नाम काहे लेते हो. आप कृपा करके मुझसे उनके बारे में मत पूछिए. उसकी मर्जी है, रोज बोलता रहता है. उसको ठीक से जानते हैं. यही बोलता रहता है अपनी पब्लिसिटी के लिए. ये सब आप जानते ही हैं. बोलते रहने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है हम लोगों को. 

आए दिन JDU को निशाने पर लेते हैं PK 

गौरतलब है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर  कुछ दिन पहले ही आरोप लगाए थे कि उनके अब भी BJP में कनेक्शन हैं. PK ने दावा किया है कि नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार ने JDU सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के जरिए भाजपा के साथ बातचीत की एक लाइन खुली रखी है. 

Advertisement

पूर्व सीएम ने कही ये बात

इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी वैसे हालात नहीं हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीतिक में दो और दो चार ही नहीं होता, इसका जोड़ छह और बराबर भी होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महामाया बाबू ने भी पाला बदला था. जनहित में नीतीश कुमार के पाला बदलने से राज्य को लाभ होगा तो हम उसका स्वागत करेंगे.

Advertisement
Advertisement