scorecardresearch
 

मुंगेर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मुंगेर पुलिस ने आज अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और पांच अत्याधुनिक पिस्तौल, 22 कैलीबर की विस्फोटक सामग्री और हथियारों के निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण जब्त किए.

Advertisement
X

मुंगेर पुलिस ने आज अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और पांच अत्याधुनिक पिस्तौल, 22 कैलीबर की विस्फोटक सामग्री और हथियारों के निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण जब्त किए.

पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि खुफिया खबर मिलने पर यह अभियान चलाया गया. बारदाह गांव में अवैध हथियार फैक्ट्री का कथित रूप से मालिक मुहम्मद आलम छापे में पकड़ा गया, लेकिन उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे.

सिंह ने कहा कि आलम आदतन अपराधी है और अवैध हथियारों के निर्माण के आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं. एएसपी ने कहा कि .22 बोर विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से संकेत जाते हैं कि बदमाश पिस्तौल बनाने का प्रयास कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement