मणिपुर के इंफाल एयरपोर्ट पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस पर चीखने वाली पटना की महिला, डॉ. निराला सिन्हा ने मांग की है कि देश से वीवीआईपी कल्चर को खत्म कर देना चाहिए.
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें डॉक्टर निराला सिन्हा इंफाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस पर बरसती नजर आ रही है. हुआ यूं कि, डॉ. निराला सिन्हा के परिवार में किसी एक करीबी रिश्तेदार की मृत्यु हो गई थी और वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इंफाल से पटना आ रही थी मगर उनकी फ्लाइट इंफाल पर एयरपोर्ट पर ही 40 मिनट देर से उड़ी.
सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त निराला सिन्हा की इंडिगो फ्लाइट को उड़ान भरनी थी उसी वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशेष विमान से इंफाल पहुंचने वाले थे जहां पर उन्हें एक कार्यक्रम में शिरकत करना था. राष्ट्रपति के आगमन और सुरक्षा कारणों को देखते हुए 2 घंटे के लिए इंफाल एयरपोर्ट पर किसी भी विमान की लैंडिंग और उड़ान पर रोक लगा दिया गया था और इसी वजह से निराला सिन्हा की इंडिगो फ्लाइट की उड़ान में भी देरी हुई. इसी बात से नाराज निराला सिन्हा का सारा गुस्सा एयरपोर्ट पर मौजूद केंद्रीय मंत्री केजे अल्फांसो पर उतर गया.
पटना पहुंचने के बाद आज तक से खास बातचीत करते हुए निराला सिन्हा ने कहा कि देश में हर एक व्यक्ति की अहमियत एक जैसी है और देश से वीवीआईपी कल्चर को खत्म किया जाना चाहिए. निराला सिन्हा ने कहा कि इंफाल एयरपोर्ट पर वह काफी तकलीफ में थी मगर उसके बावजूद भी केंद्रीय मंत्री केजे अल्फांसो ने उनकी मदद करने के लिए कुछ भी नहीं किया.
निराला सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि भले ही प्रधानमंत्री वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ है मगर जमीन पर ना तो वीवीआईपी कल्चर खत्म होता दिख रहा है और ना ही इस कल्चर को समाप्त करने के लिए सरकार की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई की जा रही है.