scorecardresearch
 

जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मिली जगह

राष्ट्रीय जनता दल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान करते हुए कहा कि नई कमेटी में 5 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 9 सचिव और 56 सदस्य हैं. पटना में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने खुद कमिटी की घोषणा की.

Advertisement
X
लालू प्रसाद और शहाबुद्दीन की फाइल फोटो
लालू प्रसाद और शहाबुद्दीन की फाइल फोटो

Advertisement

जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है. पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी, तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती भी कार्यकारिणी के 8 सदस्यों में शामिल हैं. रविवार को इस बाबत घोषणा की गई.

राष्ट्रीय जनता दल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान करते हुए कहा कि नई कमेटी में 5 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 9 सचिव और 56 सदस्य हैं. पटना में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने खुद कमिटी की घोषणा की. पहले के मुकाबले इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी को छोटा रखा गया है.

नेशनल कमिटी में किसको क्या मिला
आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रघुवंश, तस्लीमुद्दीन, मंगनीलाल मंडल, इलियास हुसैन और अन्नापूर्ण देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. आरजेडी की राष्ट्रीय कमेटी में एसएम कमर आलम को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया गया है. जयप्रकाश यादव, कांति सिंह, विद्यासागर निषाद. अब्दुल कयूम अंसारी को महासचिव बनाया गया. प्रेमचंद गुप्ता को फिर से पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सिद्दकी, अब्दुल गफूर, राजनीति प्रसाद, चंद्रशेखर, सुरेंद्र यादव, प्रगति मेहता सहित अन्य को कमिटी में जगह दी गई है.

Advertisement

इससे पहले इस बाबत लालू प्रसाद के आवास पर आरजेडी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बैठक में पार्टी सुप्रीमो ने दल की केंद्रीय टीम और प्रदेश की टीम के नेताओं की लिस्ट जारी की. इस मौके पर लालू ने अपने नेताओं को कई सलाह देते हुए बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला.

'देश का बच्चा-बच्चा कुर्बानी देगा'
लालू प्रसाद ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायत से लेकर गांव तक यह संदेश देना है कि बीजेपी और संघ परिवार ने कालाधन को लेकर जो वादे किए थे, वो झूठे हैं. लोगों को बताना है कि ये लोग मजहब और रंगभेद के आधार पर देश को तोड़ाना चाहते हैं. लालू ने कहा, 'संघ परिवार और बीजेपी का चरित्र एंटी दलित है. राष्ट्रीय झंडा तिरंगा के बदले संघ अपना भगवा ध्वज लहराना चाहता है और हम आगाह करना चाहते हैं कि अगर झंडा के साथ छेडछाड़ हुआ तो देश का बच्चा-बच्चा कुर्बानी देगा.

Advertisement
Advertisement