scorecardresearch
 

बोधगया ब्लास्ट में भी शामिल हो सकता है इम्तियाज, रिमांड पर लेगी NIA

पटना धमाकों के मुख्य आरोपी इम्तियाज के खुलासों से एनआईए की बांछें खिल गई हैं. अब इस बात के संकेत मिले हैं कि बोधगया धमाकों में भी इंडियन मुजाहिदीन का यही मॉड्यूल शामिल था. पुलिस बोधगया धमाकों के मामले में भी इम्तियाज को रिमांड पर लेने जा रही है.

Advertisement
X
पटना धमाकों में सुराग
पटना धमाकों में सुराग

पटना धमाकों के मुख्य आरोपी इम्तियाज के खुलासों से एनआईए की बांछें खिल गई हैं. अब इस बात के संकेत मिले हैं कि बोधगया धमाकों में भी इंडियन मुजाहिदीन का यही मॉड्यूल शामिल था. पुलिस बोधगया धमाकों के मामले में भी इम्तियाज को रिमांड पर लेने जा रही है.

Advertisement

पटना पुलिस को मिले सुराग इसी ओर संकेत कर रहे हैं. सबसे बड़ा सुराग उस टाइमर की घड़ी है जिसका इस्तेमाल बोधगया ब्लास्ट में किया गया था. यही घड़ी गांधी मैदान ब्लास्ट में मिली है और यही घड़ी इम्तियाज के घर से भी बरामद हुई है.

एनआईए सूत्रों के मुताबिक ये टाइमर घड़ियां एक ही सीरीज और बैच की हैं. पटना पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इम्तियाज ने कई ऐसे राज भी उगले है जिससे उसका सीधा संबंध बोधगया व्लास्ट से होने के संकेत मिले हैं.

रांची से 3 बसों में रवाना हुए थे आतंकी
इम्तियाज से पुलिस को पटना धमाकों के संबंध में भी अहम जानकारी मिली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 26 की रात आईएम के 6 आतंकियों ने रांची से अलग-अलग 3 बसें पकड़ी थी और कुल 18 बम घड़ियां- डेटोनेटर और बैटरी लेकर पटना पहुंचे थे. हमले का मास्टरमाइंड भी आईएम आतंकी तहसीन अख्तर ही था. उसी ने अन्य आतंकियों को बम का सामान और पैसे देकर भेजा था. तहसीन खुद भी धमाकों के वक्त पटना में मौजूद था.

Advertisement

धमाकों के बाद पकड़ा गया था इम्तियाज
इम्तियाज ही वह शख्स है जो पटना रेलवे स्टेशन के बाथरूम में हुए धमाके के बाद पकड़ा गया था. उसके पास मिले मोबाइल नंबर पर मोतिहारी से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था. उसने पूछताछ में बताया है कि उसके जिम्मे पटना से भागकर मोतिहारी पहुंचने पर आतंकियों को छुपाने की जिम्मेदारी थी.

Advertisement
Advertisement