बिहार के सिवान में प्रखंड विकास अधिकारी(बीडीओ) राजीव सिन्हा की 12 मार्च को उनके कार्यालय में पिटाई के बाद अभी तक आरोपिओ के नहीं पकड़े जाने को लेकर राज्य के अधिकारियों नाराजगी का माहौल बना हुआ है.
बिहार सरकार के रवैये से नाराज बिहार बीडीओ संघ ने 15 मार्च को पूरे बिहार में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. हमले में घायल राजीव सिन्हा ने बुधवार को बताया कि सिवान पुलिस तथाकथित जेडीयू के स्थानीय नेता सैफी, नियाज अहमद और प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई.
सिन्हा ने कहा कि इसकी वजह से गुरुवार को बिहार बीडीओ संघ के सभी पदाधिकारी मुझसे मिलने पीएमसीएच आए थे, उन्होंने मुझे बताया कि सभी एक साथ 15 मार्च से ब्लॉक के कार्यों का बहिष्कार करेंगे.
सिन्हा ने बताया कि प्रखंड विकास अधिकारी हड़ताल पर अनिश्चित काल तक के लिए चले जाएंगे. उन्होंने बताया कि हम लोगों के साथ अगर इस प्रकार से बर्ताव होगा तो हम काम नहीं कर पाएंगे. इस लिए सभी बीडीओ बिहार में सुरक्षा कर्मी चाहिए.