बिहार के आरा में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो में सीधी टक्कर हो गई. सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
लोगों ने आरा-पटना फोरलेन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी की. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को किसी तरह से शांत कराया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
ऑटो में सवार पति-पत्नी और बेटी की मौत
घटना आरा-पटना फोरलेन पर कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया दुर्गा मंदिर के पास की है. जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार पति-पत्नी और उनकी एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक कोईलवर के वार्ड संख्या 10 के रहने वाले बताये जा रहे हैं. वहीं तीन लोग घायल हो गए. मृतकों की शिनाख्त 35 साल के तारकेश्वर राय, उनकी 30 साल की पत्नी संध्या देवी और 13 साल की बेटी छोटी कुमारी के रूप में हुई है. वे कोईलवर के वार्ड संख्या 10 के रहने वाले थे. घायलों में मृतक दंपत्ति की दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं.
हादसे से परिवार में मचा कोहराम
घायलों के नाम 17 साल की खुशी कुमारी, 12 साल की निक्की कुमारी और 8 साल का विश्वकर्मा कुमार हैं. उन्हें कोईलवर पीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. सभी लोग कोईलवर से वापस अपने घर आ रहे थे. इस हादसे के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा है.
मामले में सूचना पर पहुंचे आरा सदर के एएसपी हिमांशु ने बताया, "कुल्हड़िया गांव के समीप खाली ट्रक ने सवारियों से भरी एक ऑटो में टक्कर मार दी है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हैं. मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजे की राशि देने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है."