scorecardresearch
 

दरभंगा में स्कूली बस और बालू से लदे ट्रक के बीच हुई टक्कर

दरभंगा में आज एटा जैसी भीषण दुर्घटना होते होते बची. एक स्कूली बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई. बस में 12 बच्चे सवार थे. जिसमें से 9 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
एक स्कूली बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई
एक स्कूली बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई

Advertisement

दरभंगा में आज एटा जैसी भीषण दुर्घटना होते- होते बची. एक स्कूली बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई. बस में 12 बच्चे सवार थे. जिसमें से 9 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो बच्चों और स्कूल बस के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्कूल बस और ट्रक से भिड़ंत के बाद इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर हाइवे पर एक के बाद एक सात गाड़ियां टकरा गईं.

स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर
प्रत्यक्षदर्षियों के मुताबिक बेला पब्लिक स्कूल की बस जिसमें 12 बच्चे सवार थे. जैसे ही एनएच 57 आई और उसी लेन में आ रहे बालू से भरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. स्कूल बस अनियंत्रित होकर कुछ दूर जाकर सड़क पर पटल गई. उसके बाद पीछे आ रही गाड़ियां भी अनियंत्रित हो गई और आपस में एक दुसरे से टकराने लगी. जिसमें चार ट्रक दो बस और एक कार थी.

Advertisement

9 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हाइवे पर पलटी स्कूली बस के सभी बच्चों को बस का शीशा तोड़ कर निकाल गया. स्थानीय लोगों ने बच्चों को दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया. बच्चों के अलावा अन्य वाहनों की दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. गुस्साई भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया.

Advertisement
Advertisement