scorecardresearch
 

कश्मीरी लड़की की लव स्टोरी... मुस्लिम से हिंदू बनी अंजलि को बिहार के बेगूसराय में आखिर मिल ही गया प्यार

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली समर हनीफ उर्फ अंजलि ने बिहार के लल्लू से शादी की थी. लेकिन जब वह कश्मीर से बेगूसराय पहुंची तो अंजलि को ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं हुए. परेशान होकर अंजलि ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस के समझाने के बाद अब ससुराल वालों ने अंजलि को अपना लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

आखिरकार कश्मीर की रहने वाली समर हनीफ उर्फ अंजलि के प्यार की जीत हो ही गई. पुलिस की पहल के 3 दिन बाद उसे पति और ससुराल वालों ने अपना लिया. दरअसल, कश्मीर की रहनी वली समर हनीफ का बिहार के रहने वाले लल्लू के साथ अफेयर था. उसने लल्लू से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म अपनाया. अपना नाम बदलकर अंजलि रख लिया. इसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली.

Advertisement

लेकिन जब वह कश्मीर से बेगूसराय पहुंची तो अंजलि को ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं हुए. परेशान होकर अंजलि ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गांव के लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती करवाया.

30 जनवरी की रात मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया के पहल पर 4 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में समझौता किया गया कराया गया. जिसके बाद अंजलि अपने पति के साथ ससुराल चली गई.

डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि पीड़िता और ससुराल वालों के बीच समझौता हो गया है. अब वह उन्ही के साथ रहेगी. जानकारी के मुताबिक, कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली समर हनीफ उर्फ अंजलि सिंह का कहना था कि 19 मई 2022 को उसने बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी शंभू सिंह के बेटे लल्लू कुमार ने उससे शादी की थी. इसके बाद वह पति के साथ रही भी थी. फिर नवंबर में उसे वापस भेज दिया गया और सरस्वती पूजा में लाने की बात कही गई. लेकिन उसके बाद लल्लू ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया.

Advertisement

फिर जब वह अपने ससुराल यानी बेगूसराय पहुंची तो ससुराल वालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया. लड़की ने बताया कि उसने प्यार में अपना धर्म परिवर्तन कर लल्लू से शादी की थी. इसके बाद लड़की ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस तक जब ये मामला पहुंचा तो उन्होंने लड़की और उसके ससुराल वालों के बीच समझौता करवा दिया.

वहीं, लल्लू कुमार ने बताया कि किसी गलतफहमी के कारण अंजलि घर से चली गई थी. कुछ लोगों ने उसे बरगला दिया था इस वजह से उसने नींद की गोलियां खा लीं और वह अस्पताल पहुंच गई. लेकिन अब हमारे बीच मामला सुलझ गया है. हम साथ-साथ रहेंगे. घर वाले भी खुश हैं.

 

Advertisement
Advertisement