बिहार विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है तो वहीं दूसरी ओर त्योहारों का सीजन शुरू है. इसी के मद्देनजर रेलवे ने बिहार के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. बता दें कि पूर्व मध्य रेल ने दीवाली और छठ पर्व में यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए, 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. समस्तीपुर रेलमंडल के जयनगर से मनिहारी, पटना से रांची, धनबाद एवं अन्य शहरों के लिए 12 पूजा स्पेशल ट्रेनों को 10 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच चलाया जाएगा.
इनमें पटना से रांची, धनबाद, बरकाकाना, सिंगरौली और दुर्ग के लिए एक-एक जोड़ी जबकि जयनगर से मनिहारी के लिए एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर पाएंगे. सभी सीटें आरक्षित श्रेणी के होंगें और यात्रियों को यात्रा करने से पहले आरक्षण काउंटर या मोबाइल ऐप के जरिए पहले ही टिकट बुक करने होंगे.
इन ट्रेनों की होगी शुरुआत...
1. गाड़ी संख्या 03329 धनबाद-पटना पूजा स्पेशल
इस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन पूर्व में नियमित रूप से चलने वाली गाड़ी संख्या 13329 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
2. गाड़ी संख्या 03330 पटना-धनबाद स्पेशल
इस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 01 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13330 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी यानी स्लीपर के 9, सेकेंड स्लीपर के 6 कोच लगाए जाएंगे.
3. गाड़ी संख्या 03347 बरकाकाना-पटना पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13347 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
4. गाड़ी संख्या 03348 पटना-बरकाकाना पूजा स्पेशल
इस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 01 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13348 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी यानी स्लीपर के 3, सेकेंड स्लीपर के 04 कोच लगाए जाएंगे.
5. गाड़ी संख्या 03349 सिंगरौली-पटना पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 23347 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
6. गाड़ी संख्या 03349/03350 पटना-सिंगरौली पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 01 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 23348 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. सिंगरौली-पटना-सिंगरौली पूजा स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1, शयनयान श्रेणी यानी स्लीपर के 2, सेकेंड स्लीपर के 4 कोच लगाए जाएंगे.
7. गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15284 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
8. गाड़ी संख्या 05283/05284 मनिहारी-जयनगर पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15283 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 4 तथा सेकेंड स्लीपर के 10 कोच लगाए जाएंगे.
9. गाड़ी संख्या 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13288 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
10. गाड़ी संख्या 03287/03288 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 12 नवंबर से 02 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13287 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इसमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3. शयनयान श्रेणी यानी स्लीपर के 9, सेकेंड स्लीपर के 07 कोच लगाए जाएंगे.
11. गाड़ी संख्या 02363 पटना-रांची पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 12365 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
12. गाड़ी संख्या 02363/02364 रांची-पटना पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 12366 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इसमें एसी चेयर कार के 03, चेयर कार के 16 कोच लगाए जाएंगे.
इन सभी ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोविङ-19 से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा.
एक फेरे के ट्रेनों का भी परिचालन
त्योहारों को लेकर यात्रियों के भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक फेरे की गाड़ी संख्या 06004 मंगलुरु सेंट्रल से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली ट्रेन को रात 11 बजे और गाड़ी संख्या 06005 त्रिवेंद्रम से सहरसा के लिए 06 नवंबर को रात 11 बजे चलाई जाएगी. इसी तरह हुबली से कटिहार के लिए सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन रात में 9:30 बजे प्रस्थान करेगी. दिल्ली से दरभंगा के लिए भी एक पूजा स्पेशल ट्रेन 6 नवम्बर को रात के 20:30 बजे खुलेगी जो अगले दिन 18:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें...