scorecardresearch
 

Indian Railways: बिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं नदियां, रद्द की गई कई ट्रेनें, कुछ के बदले रूट

Bihar Monsoon: बिहार में बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर डाउन लाइन से छठे दिन भी परिचालन को बंद कर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
Bihar Flood, Indian Railways cancelled trains
Bihar Flood, Indian Railways cancelled trains
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
  • कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा

Indian Railways: बिहार में बारिश के कारण (Bihar Monsoon) कई नदियां उफान पर हैं. इसका असर उत्तर बिहार के कई जिलों के साथ रेल परिचालन पर भी पड़ गया है. बाढ़ की वजह से समस्तीपुर रेलमंडल के मिथिलांचल को जोड़ने वाले समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड (Samastipur Darbangha Rail Division) पर डाउन लाइन से आज छठे दिन भी परिचालन बंद है. बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर- समस्तीपुर के बीच बूढ़ी गंडक नदी (Burhi gandak river) का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर बहने लगा जिसकी वजह से डाउन लाइन के रेलब्रिज संख्या 1 के गार्डर को बाढ़ का पानी (Bihar Flood) छू रहा है. 

Advertisement

बूढ़ी गंडक नदी में बाढ़ के पानी की धार अधिक है. जिससे पुराने दशक के बने रेलब्रिज पर खतरा मंडरा रहा है. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर डाउन लाइन से छठे दिन भी परिचालन को बंद कर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि मुक्तापुर समस्तीपुर के बीच शहर के बूढ़ी गंडक नदी का 48.15 के जलस्तर से ऊपर है. यात्रियों के सुरक्षा को देखते हुए इस ब्रिज से परिचालन बंद कर दिया है.

रद्द की गई ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल रद्द कर दी गई है.
2.गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
3.गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल
4.गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल
5.गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल
6.गाड़ी संख्या 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 
7.गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल
8.ट्रेन संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल. 
9.ट्रेन संख्या 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल. 
10.ट्रेन संख्या 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल.

Advertisement

मार्ग परिवर्तन होकर चलने वाली ट्रेनें
1. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी.
2.02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी.
3.03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी.
4.05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- रक्सौल-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी.
5. 05656 श्रीमाता देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी.

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
1.सियालदह से खुलने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा.
2.04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा.
3.07007 सिकन्दराबादर - दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा.
4.01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.
5. 04652 अमृृतसर - जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement