scorecardresearch
 

Indian Railways: बिहार में इस रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Train Routes Changed: समस्तीपुर-मुक्तापुर स्टेशन के बीच 14 मई से 17 मई के बीच नए पुल से ट्रैक को जोड़ने का कार्य चलेगा. इस कारण इस रूट की ट्रेनों में बदलाव किया गया है. अगर आप इस रूट पर यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो ये एक बार लिस्ट चेक कर लें.

Advertisement
X
Samastipur-Muktapur Station
Samastipur-Muktapur Station
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव
  • ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रद्द कर दी गईं ट्रेनें

Indian Railways: समस्तीपुर रेलमंडल के बूढ़ी गंडक नदी पर नए पुल से ट्रैक को जोड़ने के लिए समस्तीपुर-मुक्तापुर स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक लेने के कारण इस रूट से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर और मुक्तापुर के बीच पुल संख्या-01 पर कट एंड कनेक्शन का कार्य 14 मई और 17 मई को 09.45 बजे से 14.45 बजे तक चलेगा. इस वजह से समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है.

Advertisement

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

समस्तीपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा मेमू स्पेशल ट्रेन 14 मई 22 को रद्द रहेगी.

Diverted Trains List: परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • 13 मई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी. 
  • 12 मई को हैदाराबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 13 मई 2022 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस समस्तीपुर-बरौनी-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी.

आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें

  • 12 मई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.
  • 14 मई को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.
  • 14 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में होगा.
  • 14. मई को सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा.
  • 14 मई को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में होगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

Advertisement
  • 14 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा. 
  • 14 मई  को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा.
  • 14 मई  को समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मुक्तापुर से होगा.

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 14 मई  को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस भागलपुर से 120 मिनट देर से खुलेगी.
  • 14 मई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05275 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 60 मिनट देर से खुलेगी. 

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 14 मई  को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को रूसेरा घाट और समस्तीपुर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 

17 मई को ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

  • समस्तीपुर से खुलने वाली 05589 समस्तीपुर-दरभंगा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 मई को रद्द रहेगी.

आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें 

  • 15 मई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.
  • 17 मई को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.
  • 17 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन लहेरियासराय में होगा.
  • 17 मई को सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा.
  • 17 मई को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में होगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 

  • 17 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा.
  • 17 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा.
  • 17 मई को समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मुक्तापुर से होगा. 

Advertisement
Advertisement