यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार ट्रेनों की संख्या में विस्तार कर रहा है. साथ ही ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाया जा रहा है. रेलवे ने गाड़ी संख्या 07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 अगस्त और 05 सितंबर, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को 05 अतिरिक्त दिनों के लिए चलाई जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त और 07 सितंबर, 2021 के दिन प्रत्येक मंगलवार को 05 अतिरिक्त दिनों के लिए निम्न समायानुसार चलाई जाएगी.
इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा. ट्रेन संख्या 07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 अगस्त और 05 सितंबर, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 01.35 बजे, मंचिर्याल से 03.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 03.51 बजे, बल्लारशाह से 05.30 बजे, गोंडिया से 09.25 बजे, दुर्ग से 12.00 बजे, रायपुर से 12.40 बजे, बिलासपुर से 14.45 बजे, झरसुगुडा से 18.07 बजे, राऊरकेला से 19.45 बजे, हटिया से 22.35 बजे, तीसरे दिन मुरी से 00.20 बजे, बोकरो स्टील सिटी से 01.50 बजे, धनबाद से 03.55 बजे, चितरंजन से 05.11 बजे, मधुपुर से 06.11 बजे, जसीडीह से 06.49 बजे, झाझा से 08.20 बजे तथा पटना से 11.55 बजे छूटकर छपरा जंक्शन पहुंचेगी.
07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त और 07 सितंबर, 2021 दिन हर मंगलवार को छपरा जं. से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना से 02.35 बजे, झाझा से 07.10 बजे, जसीडीह से 07.47 बजे, मधुपुर से 08.18 बजे, चितरंजन से 09.00 बजे, धनबाद से 11.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12.20 बजे, मुरी से 13.20 बजे, रांची से 14.40 बजे, हटिया से 15.00 बजे, राऊरकेला से 18.30 बजे, झरसुगुडा से 20.25 बजे, बिलासपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन रायपुर से 01.35 बजे, दुर्ग से 02.25 बजे, गोंडिया से 04.35 बजे, बल्लारशाह से 08.30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 09.37 बजे, मंचिर्याल से 10.16 बजे तथा काजीपेट से 11.32 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 15.15 बजे पहुंचेगी.
इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.