Indian Railways, Special Trains: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है ताकि यात्रियों को आने-जाने में परेशानी न हो. इसी कड़ी में मध्य रेलवे ने 82 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है तो वहीं कुछ रूट्स पर पूजा स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला किया गया है.
इसी कड़ी में रेलवे ने गाड़ी संख्या 04646/04645 जम्मू तवी-बरौनी-जम्मू तवी पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 29 सितंबर से 10 नवंबर, 2022 तक जम्मू-तवी से प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा बरौनी से 30 सितंबर से 11 नवंबर 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को सात फेरों के लिए करने का फैसला लिया है.
गाड़ी संख्या 04646 जम्मू तवी-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी जम्मू तवी से 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जम्मू तवी से प्रस्थान कर पठानकोट कैंट से जलन्धर कैंट होते हुए लुधियाना पहुंचेगी. यहां से अम्बाला कैंट होते हुए सहारनपुर से लक्सर से मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन गोण्डा पहुंचेगी. यहां से गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा से हुते हुए बरौनी पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04645 बरौनी-जम्मू तवी पूजा विशेष गाड़ी 30 सितंबर से 11 नवंबर 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से जम्मू तवी पहुंचेगी. बता दें, इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 13 तथा एस. एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे. वहीं, मध्य रेलवे द्वारा 82 त्योहार स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा.
देखें लिस्ट
इसके अलावा पूर्व मध्य रेल से खुलने और गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों की संख्या और समय सारणी में 1 अक्टूबर से बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में परिवर्तित किया गया है. वहीं कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा.
पैसेंजर ट्रेनों का एक्सप्रेस ट्रेनों में परिवर्तन
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग विस्तार
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन
इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन