scorecardresearch
 

फेस्टिव सीजन में रेलवे चला रहा ये 82 स्पेशल ट्रेनें, एक्सप्रेस में बदलेंगी कई पैसेंजर गाड़ियां, देखें लिस्ट

Festival Special Trains: त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे अक्सर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने 30 सितंबर से 11 नवंबर तक जम्मू तवी-बरौनी पूजा विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. वहीं, मध्य रेलवे ने 82 त्योहार स्पेशल गाड़ियां चलाने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

Indian Railways, Special Trains: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है ताकि यात्रियों को आने-जाने में परेशानी न हो. इसी कड़ी में मध्य रेलवे ने 82 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है तो वहीं कुछ रूट्स पर पूजा स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला किया गया है.

Advertisement

इसी कड़ी में रेलवे ने गाड़ी संख्या 04646/04645 जम्मू तवी-बरौनी-जम्मू तवी पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 29 सितंबर से 10 नवंबर, 2022 तक जम्मू-तवी से प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा बरौनी से 30 सितंबर से 11 नवंबर 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को सात फेरों के लिए करने का फैसला लिया है. 

गाड़ी संख्या 04646 जम्मू तवी-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी जम्मू तवी से 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जम्मू तवी से प्रस्थान कर पठानकोट कैंट से जलन्धर कैंट होते हुए लुधियाना पहुंचेगी. यहां से अम्बाला कैंट होते हुए सहारनपुर से लक्सर से मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन गोण्डा पहुंचेगी. यहां से गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा से हुते हुए बरौनी पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04645 बरौनी-जम्मू तवी पूजा विशेष गाड़ी 30 सितंबर से 11 नवंबर 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से जम्मू तवी पहुंचेगी. बता दें, इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 13 तथा एस. एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे. वहीं, मध्य रेलवे द्वारा 82 त्योहार स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा.

Advertisement

देखें लिस्ट

इसके अलावा पूर्व मध्य रेल से खुलने और गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों की संख्या और समय सारणी में 1 अक्टूबर से बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में परिवर्तित किया गया है. वहीं कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा.

पैसेंजर ट्रेनों का एक्सप्रेस ट्रेनों में परिवर्तन

  • गाड़ी संख्या 53345/53346 चोपन-प्रयागराज-चोपन पैसेंजर को गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया गया है. 
  • गाड़ी संख्या 55527/55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा पैसेंजर को गाड़ी संख्या 15527/15528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया गया है. 
  • गाड़ी संख्या 63208/63211 पटना-जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर को गाड़ी संख्या 13207/13208 पटना-जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया गया है. 
  • गाड़ी संख्या 75215/75216 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल डेमू पैसेंजर को गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया गया है. 

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग विस्तार

  • गाड़ी संख्या 13305/13306 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस का डेहरी ऑन सोन तक मार्ग विस्तार किया गया है. 
  • गाड़ी संख्या 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का पहले जयनगर तक  मार्ग विस्तार किया गया था, जिसे नए समय सारणी में रेगुलर कर दिया गया है.
  • गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का  बरौनी तक मार्ग विस्तार किया गया है. 

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन
 

Advertisement
  • गाड़ी संख्या 15547/15548 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन किया गया. 
  • गाड़ी संख्या 15563/15564 जयनगर-उधना-जयनगर एक्सप्रेस को नए नंबर 22563/22564 जयनगर-उधना-जयनगर सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया गया.

इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

  • गाड़ी संख्या 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी के बदले न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते होगा. वहीं, गाड़ी संख्या 13349/13350 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन वाया गढ़वा लिंक के रास्ते होगा. 

Advertisement
Advertisement