पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने दैनिक यात्रियों की मांग को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनें (Passenger Trains) चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने 14 जुलाई से अगले आदेश तक तीन जोड़ी यानी 6 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Memu Passenger Special Train) का परिचालन फिर से बहाल किया है.
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ये मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें (Memu Passenger Special Trains) पटना से गया, आरा एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के बीच प्रतिदिन चलेंगी. इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करना जरूरी है. वहीं, रेलवे (Railway) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी.
3 जोड़ी यानी 6 मेमू ट्रेनों की लिस्ट
1- ट्रेन नंबर 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सुबह 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 16.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी. इसी तरह 03203 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना जंक्शन से प्रतिदिन 12.35 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.
2- ट्रेन नंबर 03264 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
यह ट्रेन गया से प्रतिदिन 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.35 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से वापसी में 03263 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 22.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 00.45 बजे गया पहुंचेगी.
3- ट्रेन नंबर 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
यह ट्रेन आरा से प्रतिदिन 07.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.34 बजे पटना जं. पहुंचेगी. यहां से वापसी में 03221 पटना-आरा स्पेशल पटना जंक्शन से 17.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.30 बजे आरा पहुंचेगी.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्व में चल रही मेमू ट्रेन की तरह रहेगा. यात्री NTEC या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं.