scorecardresearch
 

Indian Railway: दिल्ली-बिहार रूट पर कल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम शेड्यूल

Special Train: अक्टूबर के महीने में दशहरा के बाद दिवाली और छठ का त्योहार है. ये वो मौका है जब दिल्ली से बिहार आने-जाने यात्रियों की तादाद काफी बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं ट्रेन का रूट और टाइम शेड्यूल.

Advertisement
X
Indian Railways special train: दशहरा से छठ तक के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन
Indian Railways special train: दशहरा से छठ तक के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन

Special Train for Festive Season (Delhi-Bihar Route): अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही त्योहार का सीजन भी शुरू हो गया है. नवरात्रि के बाद दशहरा, दिवाली और फिर छठ पूजा का त्योहार आने वाला है. ऐसे में घरों से दूर रहने वाले लोगों का घर आना-जाना बढ़ जाता है. इसीलिए त्योहार के आसपास बसों-ट्रेनों में खासी भीड़ देखने को मिलती है. इसके मद्देनजर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली-बिहार रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर होने वाली यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ियों का संचालन 12 फेरों के लिए किया जाएगा. 

  • गाड़ी संख्या 05315 छपरा-दिल्ली त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 03 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2022 तक हर सोमवार एवं गुरुवार को छपरा से चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 05316 दिल्ली-छपरा त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 04 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2022 तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से चलाई जाएगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा. 

छपरा से दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 05315

गाड़ी संख्या 05315 छपरा-दिल्ली त्योहार स्पेशल द्विसाप्ताहिक गाड़ी 03 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2022 तक हर सोमवार और गुरुवार को छपरा से 11.15 बजे चलेगी. जो बलिया, यूसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, डोभी, केराकत, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या कैंट, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाज़ियाबाद, दिल्ली शाहदरा से होते हुए सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.

Advertisement

दिल्ली से छपरा के लिए गाड़ी संख्या 05316

गाड़ी संख्या 05316 दिल्ली-छपरा त्योहार स्पेशल द्विसाप्ताहिक गाड़ी 04 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली से 2 बजे चलेगी. जो गाजियाबाद,हापुड़  अमरोहा, मुरादाबाद, चन्दौसी, शाहजहांपुर  होते हुए दूसरे दिन हरदोई, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, केराकत, डोभी, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया से होते हुए दोपहर  1 बजकर 20 मिनट पर छपरा पहुंचेगी.

ट्रेन में होंगे 22 कोच

इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

 

Advertisement
Advertisement