scorecardresearch
 

Indian Railways: इस इलाके में टिकट चेकिंग जुर्माने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रेलवे ने एक महीने में कमाए 6 करोड़ रुपये

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि पिछले महीने नवंबर में समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया था.

Advertisement
X
Ticket Checking (File Photo)
Ticket Checking (File Photo)

भारतीय रेलवे ट्रेन में सफर करने के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ समय-समय पर एक्शन लेता रहता है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल में बिना टिकट और बिना उचित टिकट लिए रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ लगातार विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान में रेलमंडल ने एक महीने में रिकॉर्ड 6 करोड़ 8 हजार रुपए बतौर जुर्माने की राशि के रूप में वसूले हैं. इस राशि ने पिछले सभी अभियान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

Advertisement

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि पिछले महीने नवंबर में समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया था. इन स्टेशनों पर औचक किलाबंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन और ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. अभियानों के फलरूवरूप समस्तीपुर मंडल द्वारा नवंबर 22 में कुल 90355 यात्रियों को बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पाया गया, जिनसे टिकट चेकिंग आय के रूप में बतौर 6.08 करोड़ रुपये (छः करोड़ आठ हजार) लिए गए. यह राशि समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में टिकट जांच से जुर्माने के रूप में प्राप्त होने वाली सबसे अधिक राशि है.

बता दें कि मंडल ने अलग-अलग दिन चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में एक-एक दिन सर्वाधिक राशि यात्रियों से वसूली थी. जिसमें  8 नवंबर 22 को 54.50 लाख, 15 नवंबर 22 को 61.19 लाख और दिनांक  22 नवंबर 22 को 68.03 लाख रूपये अर्जित कर रिकॉर्ड बनाया था. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को जुर्माना लगाया गया है. इस अभियान के तहत एक संदेश दिया गया है कि बिना टिकट यात्रा न करें. इस विशेष अभियान में 200 से ज्यादा चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ की टीम को लगाया गया था. जो मंडल के कई स्टेशनों, पैसेंजर ट्रेन और मेल एक्सप्रेस ट्रेन में जांच किया गया. जो बिना टिकट यात्रा करते पाए गए उन पर जुर्माना लगाया गया है. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.

Advertisement

अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी 

समस्तीपुर रेल मंडल में चल रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान में लगातार बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने के बाद मंडल के अलग-अलग स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी है. टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार देखी जा रही हैं. समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर टिकट की बिक्री बढ़ जाने से रेलवे की आमदनी में बढ़ोतरी हो गई है. इसको देखते हुए अतरिक्त टिकट काउंटर खोले जा रहे है.

ये अभियान बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए चलाया गया है.ऐसा देखा गया है कि जब भी औचक जांच की गई तो कई लोग बेटिकट यात्रा करते पाएं गए है. इसलिए एक मुहिम के रूप में मंडल के अलग-अलग जगहों पर चलाया गया है. इससे एक संदेश यात्रियों को देने की कोशिश की है कि यात्री टिकट लेकर चलें.नहीं तो जुर्माने के अलावा भी दंड है. इस डिवीजन ने नवंबर महीने में 6.08 करोड़ का जुर्माना वसूला है.

 

Advertisement
Advertisement