Rupesh Singh Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. रूपेश की हत्या के बाद नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है.' वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि, 'ये घटना इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नही.' बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की तलाश करे और सजा दिलाए.
तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला
रूपेश सिंह हत्याकांड पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश की उनके आवास के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.' उन्होंने कहा, 'बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है.'
सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी। वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2021
बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है।
बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने रूपेश हत्याकांड को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. विवेक ठाकुर ने कहा है कि रूपेश कुमार की हत्या जो कि किसी भी प्रकार से अपराधिक छवि के व्यक्ति नहीं थे, गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि रुपेश हत्याकांड की जांच में पटना पुलिस को अगर 3 से 5 दिनों में सफलता नहीं मिलती है तो मामले को तुरंत सीबीआई को दे देना चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह घटना बिहार पुलिस पर प्रश्नवाचक चिन्ह है.
पटना में इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश सिंह जी की हत्या बहुत दुःखद और गंभीर है। शून्य आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बिहार में एनडीए की नवनिर्वाचित सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति है। यह घटना बिहार पुलिस पर प्रश्नवाचक चिन्ह है। pic.twitter.com/C5VdxJez3O
— Vivek Thakur (@_vivekthakur) January 12, 2021
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
उधर, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि, 'पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह जी की हत्या से दुखी हूं. पटना में ऐसी घटना इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नही.'
शाहनवाज हुसैन का बयान
इस बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि, 'पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की बेरहमी से की गई हत्या से स्तब्ध हूं. वो बहुत ही अच्छे और मिलनसार व्यक्ति थे. पटना आने जाने के दौरान उनसे मुलाकात होती थी. उनकी नृशंस हत्या से बहुत दुख पहुंचा है. पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की तलाश करे और सजा दिलाए.'
पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की बेरहमी से की गई हत्या से स्तब्ध हूं । वो बहुत ही अच्छे और मिलनसार व्यक्ति थे। पटना आने जाने के दौरान उनसे मुलाकात होती थी। उनकी नृशंस हत्या से बहुत दुख पहुंचा है ।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) January 12, 2021
पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की तलाश करे और सजा दिलाए। pic.twitter.com/Tiy4UvFEyd
पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी बिहार सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा है कि 'इस हत्याकांड के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है. नीतीश सरकार को एक मिनट के लिए भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है. उन्हें तुरंत रुपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर देना चाहिए.'
जाहिर है इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की निर्मम हत्या ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
CM आवास से 1 KM दूरी पर
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 12, 2021
पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में
इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी-जदयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है। इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए।
इस हत्याकांड के सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें CM @NitishKumar
आपको बता दें कि रूपेश कुमार सिंह की हत्या मंगलवार शाम उनके घर के बाहर कर दी गई थी, जब वह एयरपोर्ट से काम खत्म करके वापस लौटे थे. रूपेश हत्या से एक दिन पहले ही परिवार वालों के साथ गोवा में छुट्टियां बिताकर वापस पटना आए थे. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन वह अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है.