बिहार के बेगूसराय में जमीन को लेकर रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग भी की गई. इसमें एक रिश्तेदार और एक राहगीर को गोली लग गई. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मामले में एसपी ने कहा कि नामजद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव की है. फायरिंग में घायलों की पहचान 55 साल के हेमंत झा और 35 साल के देवराज कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जख्मी हेमंत झा का अपने भाई के साथ 16 धुर जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है.
आधा दर्जन बदमाशों ने अंधाधुंध की फायरिंग
शुक्रवार की शाम सभी लोग घर पर बैठे थे. तभी आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. इस दौरान हेमंत झा और देवराज को गोली लग गई. बताया जा रहा है कि देवराज पड़ोस का रहने वाला है और वह विवाद के दौरान उस रास्ते से अपने चाचा के दूकान जा रहा था.
दोनों घायल खतरे से बाहर
इस दौरान हो रही फायरिंग हो रही एक गोली उसे भी लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घायल दोनों को सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. हालांकि, दोनों खतरे से बाहर बताया जा रहे हैं.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग की घटना हुई थी. दोनों घायलों को पैर में गोली लगी है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.