scorecardresearch
 

नेपाल में 20 नवंबर को आम चुनाव, वोटिंग से पहले बॉर्डर से लगी सीमाएं सील

नेपाल के चुनाव आयोग के उपसचिव कमल भट्टाराई ने भारत के गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर भारत से सटी नेपाल की सीमाएं 72 घंटे के लिए बंद किए जाने की जानकारी दी. इस फैसले के बाद अब दोनों देशों के लोगों को 17 नवंबर की आधी रात से 20 नवंबर तक सीमाएं पार करने की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement
X
नेपाल सीमा पर मौजूद सुरक्षाकर्मी
नेपाल सीमा पर मौजूद सुरक्षाकर्मी

नेपाल में 20 नवंबर को आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में नेपाल से सटी भारत की सीमाओं को चुनाव से 72 घंटे पहले सील कर दिया गया है. यह फैसला शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है. 17 नवंबर की रात से 20 नवंबर रात 12 बजे तक भारत से जुड़ी नेपाल की संभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. यह फैसला भारत और नेपाल के संबंधित अधिकारियों की बैठक में लिया गया. 

Advertisement

बता दें कि बिहार और यूपी से सटी नेपाल की लंबी सीमाएं हैं. दोनों देशों के लोगों को इन सीमाओं को पार करने के लिए किसी तरह के वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती.

नेपाल के चुनाव आयोग के उपसचिव कमल भट्टाराई ने भारत के गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचित भी किया. इस फैसले के बाद अब दोनों देशों के लोगों को 17 नवंबर की आधी रात से 20 नवंबर तक सीमाएं पार करने की इजाजत नहीं होगी.

नेपाल चुनाव में 1.8 करोड़ मतदाता करेंगे वोट 

नेपाल में 20 नवंबर को रहे आम चुनाव में लगभग 1.8 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस दौरान 275 सदस्यीय हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सात विधानसभाओं की 550 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव के लिए 10,892 मतदान केंद्र, 412 अस्थाई मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सुरक्षा में दो लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Advertisement

नेपाल के संसदीय चुनाव में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार विशेष अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक होंगे. नेपाल चुनाव आयोग ने उन्हें आमंत्रित किया है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शुक्रवार को आयोग के विशेषज्ञों के प्रतिनिधिमंडल के साथ 18 नवंबर को काठमांडू पहुंच रहे हैं. मतगणना के बाद 22 नवंबर को भारतीय निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधिमंडल काठमांडू से लौटेगा.

चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान से पहले और मतदान के दिन भी आयोग को टीम काठमांडू और आसपास के मतदान केंद्रों का जायजा लेगी. 

Advertisement
Advertisement