scorecardresearch
 

Bihar Board Exam: नुकीले लोहे की रॉड वाले गेट को फांद कर परीक्षा देने पहुंची लड़कियां, Video बनाते रहे लोग

बिहार के नालंदा में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सेंटर पर गेट बंद होने के बाद कुछ छात्राएं लोह के गेट के ऊपर चढ़कर नुकीले रॉड को पार करते हुए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर गईं. इस दौरान गेट के बाहर लोगों ने जबरदस्त हंगामा भी किया. अब इन छात्राओं का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
गेट फांद कर अंदर गईं छात्राएं
गेट फांद कर अंदर गईं छात्राएं

बिहार में बदहाल परीक्षा व्यवस्था ने एक बार फिर सुशासन की पोल खोल दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में इंटरमीडिएट (12वीं) की छात्राएं जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंची.

Advertisement

दरअसल नालांदा में कुछ छात्राएं जब परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो दरवाजे को बंद पाया. इसके बाद छात्राएं जान जोखिम में डालकर लोह के दरवाजे पर चढ़ गईं और उसे पार करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर गईं. 

तस्वीर बिहारशरीफ के केएसटी कॉलेज की है जहां एक नहीं कई छात्राएं प्रवेश द्वार बंद होने के बाद नुकीले लोहे की रॉड के ऊपर से किसी तरह फांद कर परीक्षा केंद्र के अंदर गयी. बता दें कि यह सेंटर सिर्फ लड़कियों के लिए बनाया गया था.

यहां देखिए वीडियो      

10 मिनट पहले बंद होंगे गेट

बिहार बोर्ड ने किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. एग्जा्म सेंटर के गेट परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. जो छात्रा दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे 1:35 बजे तक अपने एग्जाम सेंटर पर जरूर पहुंच जाएं. इसके बाद पहुंचने पर एंट्री नहीं मिलेगी.

Advertisement

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 01 फरवरी 2023 से शुरू हुईं हैं. राज्य  के 38 जिलों के 1464 परीक्षा केन्द्रों  पर 6,36,432 छात्राओं और 6,81,795 छात्रों समेत कुल 13,18,227 परीक्षार्थी इस साल बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे. 

2 स्तर पर चेकिंग

बता दें कि सभी विषयों में 10 सेट में प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्द्र  पर परीक्षार्थियों की 2 स्तिर पर चेकिंग की जा रही है.

पहली चेकिंग एग्जाम सेंटर के गेट पर और दूसरी चेकिंग हर 25 स्टूडेंट्स पर नियुक्त  एक दण्डाधिकारी द्वारा ली जाएगी. परीक्षा केन्द्रों  पर cctv और वीडियोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध  कराई गई है. 


 

Advertisement
Advertisement