IRCTC Aastha Circuit Special Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इसमें यात्री बिहार की राजधानी पटना होते हुए माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा आईआरसीटीसी ने हरिद्वार, ऋषिकेश और माता वैष्णो देवी के लिए 6 रात और 7 दिन के लिए ट्रेन की घोषणा की है. ये ट्रेन 16 नवंबर 2021 से शुरू होगी. इसमें छपरा, सिवान, भटनी, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद आदि स्टेशन से लोग बोर्डिंग कर सकते हैं. इस ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिल जाएगी.
जानें आस्था स्पेशल ट्रेन का किराया (Aastha Circuit Special Train Fare)
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का हर दिन का किराया 900 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से होगा. यह ट्रेन 25 नवंबर 2021 को समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल स्टेशन से चलेगी. इसके बाद ये ट्रेन 06 दिसंबर 2021 को वापस लौटेगी. पूरी यात्रा 11 रात 12 दिन की होगी, कुल किराया सभी कर सहित 11,340 रुपए होगा. आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड - EZBD65 है.
जानें किन शहरों से गुजरेगी ये ट्रेन
यह ट्रेन बैरगनिया ,सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर, हाजीपुर , पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा ,बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए जाएगी, इस दौरान लोग माता वैष्णो देवी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, हरिद्वार में हर की पौड़ी, ऋषिकेश, मथुरा, वृन्दावन में कृष्णजन्मभूमि का दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा आगरा में ताजमहल और अयोध्या में रामलला का दर्शन भी हो सकेंगे, इस रूट में भक्त अंत में वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का भी दर्शन कर पाएंगे.
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन में ये होंगी सुविधाएं
इस यात्रा में यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा करने को मिलेगा. शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था होगी. वहीं हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड,मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता रहेगी. इसके अलावा टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था भी की गई है.
ये भी पढ़ें