बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सीएम पद की दावेदारी ठोकी है. उन्होंने इशारों में कहा कि हम काम करने से कभी नहीं भागे हैं, मजदूरी मिली तो काम करेंगे.
जीतनराम मांझी के शासन में खराब हो रही कानून व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दे डाला. नीतीश ने इशारों में कहा कि वो काम करने से कभी नहीं भागे, लेकिन हर काम करने वाले को मजदूरी मिलनी चाहिए.
नीतीश कुमार बोले कि अगर लोग मजदूरी देंगे तो वो काम करने को तैयार हैं, साफ है नीतीश ने इशारों में साफ कर दिया कि चुनावों बाद उनकी ही दावेदारी होगी.