scorecardresearch
 

विधानसभा चुनाव में राजग नहीं, बिहार हारा: रामविलास पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की हार नहीं, बल्कि बिहार की हार हुई है. पासवान की नजर में चुनाव एक 'खेल' है. चुनाव के बाद पटना में पहली बार संवाददाता सम्मेलन बुलाकर उन्होंने कहा कि राजग विकास के मुद्दे पर बिहार चुनाव लड़ा था, लेकिन हार मिली. राजग इस हार को 'खेल भावना' की तरह ले रही है.

Advertisement
X
लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान
लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की हार नहीं, बल्कि बिहार की हार हुई है. पासवान की नजर में चुनाव एक 'खेल' है. चुनाव के बाद पटना में पहली बार संवाददाता सम्मेलन बुलाकर उन्होंने कहा कि राजग विकास के मुद्दे पर बिहार चुनाव लड़ा था, लेकिन हार मिली. राजग इस हार को 'खेल भावना' की तरह ले रही है.

राजग की हार के कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजग को यह विश्वास था कि महागठबंधन में शामिल दलों का वोट स्थानांतरित होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

पासवान ने कहा कि राजग को मिली हार के लिए सभी घटक दलों को मिलकर समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि लोजपा 28 नवंबर को अपनी हार की समीक्षा करेगी.

केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार की नई सरकार को बधाई देते हुए कहा कि नीतीश अब जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरें.

नीतीश मंत्रिमंडल में सिर्फ दो महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान नीतीश ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन मंत्रिमंडल गठन में यह वादा नजर नहीं आ रहा है.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement