scorecardresearch
 

छपरा मिड डे मर्डर पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कांफ्रेस कर कहा- मैं डॉक्टर नहीं हूं

छपरा के मिड डे मील मर्डर के नौ दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए. हजारों शब्द खर्च कर दिए उन्होंने मारे गए बच्चों के लिए दुख जताने में और सरकार की कोशिशों के बारे में बताने में.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

छपरा के मिड डे मील मर्डर के नौ दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए. हजारों शब्द खर्च कर दिए उन्होंने मारे गए बच्चों के लिए दुख जताने में और सरकार की कोशिशों के बारे में बताने में. मगर जैसे ही एक पत्रकार ने पूछा कि यह बात सामने आ रही है कि सरकार ने देरी से एक्शन लिया तो नीतीश भड़क गए. बोले कि क्या बात कर रहे हैं आप. जितनी जल्दी मुमकिन हो सकता था किया गया. डॉक्टरों पर इल्जाम न लगाइए आप. जब कहा गया कि सवाल डॉक्टरों का नहीं सरकारी तंत्र का है. तो नीतीश का पारा चढ़ने लगा. वह बोले कि भाई मैं तो डॉक्टर हूं नहीं. आप डॉक्टरी की पढ़ाई पढ़ लिए होंगे, हमको क्षमा करिए. देख रहा हूं कि एक से एक लोग अचानक विशेषज्ञ बन गए हैं.

Advertisement

मेरी शारीरिक लाचारी को चर्चा का विषय न बनाएं: नीतीश कुमार

फिर खिसियाहट को किनारे करते हुए नीतीश तंज की भाषा पर उतर आए. पत्रकार पर व्यक्तिगत निशाना साधते हुए बोले कि बाकी आप कह रहे हैं तो मैं स्वास्थ विभाग को कह दूंगा कि एक पत्रकार जिनके पिता बहुत बड़े राजनेता हैं, वह यह आरोप लगा रहे हैं, कृपया जांच की जाए.

मिड डे हादसा दिल दहला देने वाली घटना: नीतीश

मोदी जी की बड़ी बड़ी बातें, हम छोटे लोगः नीतीश
बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका का वीजा दिए जाने के मुद्दे पर नीतीश पहले तो टालमटोल करते नजर आए और फिर बिना नाम लिए बोले तो व्यंग्य की भाषा में. उन्होंने कहा कि ‘ये सब बड़ी बड़ी बातें हैं. हम एक छोटे से राज्य में हैं. उसमें हम तरह-तरह की जमीन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, हम इतनी बड़ी बात कि कहां जाएं या इस तरह की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय चीजों तक पहुंच नहीं रखते हैं.फिर उन्होंने कहा कि मैं भारत का नागरिक हूं. यहीं रहता हूं. बिहार के लोगों ने मुझ पर बिहार की जिम्मेदारी सौंपी है. मैं इसमें व्यस्त हूं. तो इसके बाहर के मुद्दे पर सलाह नहीं दे सकता.’

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा को तारीफ के लिए शुक्रिया कहा
एक दिन पहले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को चुनौती देते हुए लालकृष्ण आडवाणी की हिमायत करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिक्र हुआ. सिन्हा के नीतीश की तारीफ किए जाने पर नीतीश बोले कि हम भी शत्रुघ्न भाई की तारीफ करते रहे हैं. बड़े जबर्दस्त कलाकार हैं वह.हमारे अच्छे रिश्ते हैं. फिर नीतीश ने बताया कि उनकी आज ही सिन्हा से मुलाकात हुई. वह नीतीश का हाल लेने आए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृपया इसके राजनैतिक निहितार्थ न निकाले जाएं.

Advertisement
Advertisement