scorecardresearch
 

Bihar: दूल्हा बनकर आनंद मोहन से मिलने पहुंचा युवक, बोला- नहीं मिलने से हूं निराश

बिहार से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां एक युवक दूल्हा बनकर बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन से मिलने पहुंच गया. शेरवानी पहने युवक ने बताया कि वह आनंद मोहन से मिलने आया है. उसने अपना नाम राज किशोर शाह बताया और कहा कि वह आनंद मोहन के गांव पंगछिया का ही रहने वाला है. वो हमारे गांव के बड़े नेता हैं.

Advertisement
X
दूल्हा बनकर आनंद मोहन से मिलने पहुंचा युवक
दूल्हा बनकर आनंद मोहन से मिलने पहुंचा युवक

बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहा होने पर एक तरफ जहां बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ आनंद मोहन के समर्थकों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. गुरुवार को जब आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा होने वाले थे, तो बिहार के कोने-कोने से  उनके समर्थक पहुंचे लगे. इस दौरान दूल्हा बनकर आनंद मोहन का समर्थक स्कूटी पर पहुंच गया. 

Advertisement

शेरवानी पहने युवक ने बताया कि वह आनंद मोहन से मिलने आया है. उसने अपना नाम राज किशोर शाह बताया और कह कि वह आनंद मोहन के गांव पंगछिया का ही रहने वाला है. वो हमारे गांव के बड़े नेता हैं. नेता जी नहीं आए, इसलिए थोड़ा निराश हूं. उनसे मिलने का इंतजार बढ़ गया है. 

गुरुवार को जेल से रिहा हुए हैं आनंद मोहन 

बता दें, गुरुवार को बिहार के बाहुबली राजनेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा हुए. मगर, इसके बाद दो दिन से आनंद मोहन कहां हैं, इसकी जानकारी नहीं है. सहरसा में आनंद मोहन के स्वागत में आयोजित किए गए कार्यकम में आनंद मोहन की जगह उनके बेटे चेतन आनंद शामिल हुए थे. 

डीएम जी कृष्णैय्या की हत्या में ठहराए गए थे दोषी 

पूर्व सांसद आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी. कृष्णैय्या की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था. आरोप था कि आक्रोषित भीड़ को बाहुबली ने भड़काया था, जिसके बाद डीएम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उनकी रिहाई पर राज्य और देशभर में सियासत तेज हो गई है. कुछ राजनीतिक दल इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ गलत. 

Advertisement

(रिपोर्ट- अंकित कुमार)
 

Advertisement
Advertisement