scorecardresearch
 

बिहार: जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी, मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

दानापुर जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने दो कक्षपाल (पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

पटना के दानापुर जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने दो कक्षपाल (पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दानापुर जेल में शाहपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव का रहने वाला बिट्टू कुमार मारपीट के एक मामले में 14 अक्टूबर को लाया गया था. बुधवार की सुबह वह वार्ड के ग्रिल में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, परिजनों ने इसे संदिग्ध बताते हुए हत्या करार दिया है. साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच करने की प्रशासन से मांग की है.

मामले में दानापुर जेल के जेलर ने कही ये बात

घटना के संबंध में दानापुर जेल के जेलर संजय गुप्ता ने बताया कि मृतक बिट्टू कुमार 14 तारीख को जेल में आया था. अचानक गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ड्यूटी पर तैनात दो कक्षपाल थे उन्हें निलंबित किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई- थाना अध्यक्ष
  
दानापुर के थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि परिजनों के आरोप के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में एक जांच टीम गठित की है. शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल में मजिस्ट्रेट  की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. अगर, कोई दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement