scorecardresearch
 

सांसद पप्पू यादव के बिगड़े बोल- महिला SSP पर की अभद्र टिप्पणी

सांसद पप्पू यादव ने एसएसपी हरप्रीत कौर पर अमर्यादित टिप्पणी की है. कौर ने आरोप लगाया कि पप्पू यादव ने उनपर सभी पत्रकारों को लव लेटर लिखने की बात कही.

Advertisement
X
सांसद पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव

Advertisement

मुजफ्फरपुर में सांसद पप्पू यादव पर हुए कथित हमले को लेकर सांसद और मुजफ्फरपुर के एसएसपी में ठन गई है. पप्पू यादव ने रविवार को पटना में प्रेस कान्फ्रेंस कर एसएसपी हरप्रीत कौर पर हमले की साजिश करने का आरोप लगाया. मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर नें सासंद पप्पू यादव के उस बयान पर आपत्ति जताया है जिसमें पप्पू यादव ने कहा कि एसएसपी ने सभी पत्रकारों को लव लेटर लिखा.

कौर ने कहा है कि इस मामले में लीगल कोर्स के लिए विचार किया जा रहा है. रविवार को छुट्टी के बावजूद एसएसपी ने मुजफ्फरपुर में कहा कि नारी के सम्मान में पदयात्रा करने वाले माननीय सांसद की एक महिला पदाधिकारी पर गैर मर्यादित टिप्पणी शोभा नहीं देती.

सवर्णों के भारत बंद के दौरान 6 सितंबर को पप्पू यादव ने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया था. तब एसएसपी ने कहा था कि हमले का कोई सबूत सामने नहीं आया और ना ही पप्पू यादव ने कोई एफआईआर दर्ज कराई. ऐसे में हमले की कहानी झूठी है. एसएसपी के उस बयान पर पप्पू यादव ने पटलवार किया और कहा कि हमले की साजिश में वो भी शामिल हैं और वो इस मामले को लेकर हाईकोर्ट और लोकसभा तक लेकर जायेंगे.

Advertisement

उधर, एसएसपी ने 6 सितंबर को मुजफ्फरपुर में भारत बंद के दौरान हुए कथित हमला मामले में पप्पू यादव के सभी आरोपों का बिन्दुवार जबाब दिया. उन्होनें कहा कि सांसद का 6 सितंबर को पूरा कार्यक्रम मधुबनी में था. इसे लेकर मुजफ्परपुर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी थी. पप्पू यादव के तय कार्यक्रम को दिखाते हुए एसएसपी ने कहा कि उनके द्वारा मुजफ्फरपुर की सूचना नहीं दी गयी थी.

एसएसपी नें यह भी कहा कि अगर सांसद के साथ कोई अभद्र घटना हुई तो उन्होंने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई. साथ ही तोड़े गए मोबाइल और गाड़ी में हुई क्षति का भी सबूत नहीं दिया. ब्रजेश ठाकुर से संबंधों के आरोप में उन्होंने कहा कि ब्रजेश ठाकुर को उन्होंने ही बालिका गृह मामले में तत्काल गिरफ्तार किया और जेल भेजा. इन तमाम बिन्दुओं पर बात करते हुए एसएसपी भावुक हो गयीं. सारे तथ्यों को उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से बताया. इसमें उन्होंने अपने ऊपर लागए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि पूरे प्रकरण पर पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर काम किया है.

Advertisement
Advertisement