चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाली. प्रशांत किशोर की इस जन सुराज पदयात्रा के अब जिला अधिवेशन हो रहे हैं और इसके जरिये पीके की कोशिश है कि राजनीतिक दल बनाने को लेकर लोगों की राय जानी जाए. गोपालगंज जिले में भी जन सुराज पदयात्रा का जिला अधिवेशन हुआ जिसमें 2644 लोगों ने मतदान किया.
बताया जाता है कि मतदान करने वाले कुल 2644 लोगों में से 2580 लोगों ने कहा कि जन सुराज राजनीतिक पार्टी बने. इस अधिवेशन का आयोजन जन सुराज पदयात्रा के 124वें दिन गोपालगंज के गांधी कॉलेज के मैदान में गुरुवार को किया गया था. जन सुराज पदयात्रा के गोपालगंज जिला अधिवेशन में जन सुराज के पार्टी बनने, लोकसभा चुनाव लड़ने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या के मुद्दे को लेकर मतदान हुआ.
जन सुराज पदयात्रा की ओर से मतदान को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक कुल पड़े 2644 मत में से 2580 लोगों ने पार्टी बनने के पक्ष में वोट किया. 64 लोगों ने मतदान के जरिए कहा कि जन सुराज को राजनीतिक दल नहीं बनना चाहिए. अगर जन सुराज पार्टी बनती है तो क्या उसे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए?
इस सवाल के जवाब में 2644 में से 2462 लोगों ने कहा कि हां, लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. 182 लोगों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ वोट किया. बिहार की सबसे बड़ी समस्या के सवाल पर 58 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी और पलायन को सबसे बड़ी समस्या बताया. वहीं 27 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार और 15 प्रतिशत लोगों ने किसानों की बदहाली को समस्या बताया.
जन सुराज पदयात्रा का अधिवेशन समाप्त होने पर मतदान के नतीजों का ऐलान किया गया. वोट की गिनती भी लोगों के सामने ही की गई. गौरतलब है कि जन सुराज पदयात्रा के दौरान राजनीतिक दल बनाने के सवाल पर पीके ने साफ किया था कि इसे लेकर लोगों की राय ली जाएगी. उन्होंने ये भी कहा था कि लोगों की राय के मुताबिक ही निर्णय लिया जाएगा.