scorecardresearch
 

बिहार: जेडीयू-RJD के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, नाम और झंडा भी फाइनल!

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार में सबकुछ सेट हो गया है. खबरों की मानें तो सीटों के बंटवारे का 'महापेंच' भी सुलझ गया है. जेडीयू और आरजेडी के बीच 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर डील पक्की हो गई है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की फाइल फोटो
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की फाइल फोटो

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार में सब कुछ सेट हो गया है. खबरों की मानें तो सीटों के बंटवारे का 'महापेच' भी सुलझ गया है. जेडीयू और आरजेडी के बीच 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर डील पक्की हो गई है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, महाविलय के बाद एक नाम, एक झंडा और एक चुनाव चिन्ह को तरस रहे इस 'राजनीतिक परिवार' में लगभग सारे निर्णय कर लिए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को पहले ही परिवार का मुख‍िया बता दिया गया है, वहीं लालू प्रसाद यादव जनता परिवार के संयोजक होंगे.

सीएम प्रत्याशी तय नहीं
बिहार के चुनाव में परिवार की ओर से सीएम प्रत्याशी को लेकर अभी तक स्थि‍ति साफ नहीं है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इस नई पार्टी को 'समाजवादी जनता दल ' नाम दिया जाएगा. साइकिल इसका चुनाव चिन्ह होगा और पार्टी के झंडे में दो लाल पट्टी के बीच एक हरी पट्टी होगी, जिस पर साइकिल का निशान होगा.

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव को निर्विरोध राज्यसभा में पार्टी का नेता चुना गया है, जबकि आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दकी बिहार राज्य में पार्टी के अध्यक्ष होंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी को मात देने के लिए बीते दिनों समाजवादी पार्टी, जेडीयू, आरजेडी, समाजवादी जनता पार्टी और आईएनएलडी ने माविलय की घोषणा की थी.

नीतीश के नाम पर ऐतराज
आरजेडी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'आरजेडी नीतीश कुमार को सीएम प्रत्याशी बनाना चाहती है, लेकिन कुछ लोगों ने इस ओर ऐतराज जताया है. नीतीश मौजूदा समय में पार्टी के सबसे विश्वस्त चेहरे हैं और वह चुनाव में एनडीए के खि‍लाफ हमारी यूएसपी साबित हो सकते हैं.'

पार्टी के सूत्र ने बताया है कि जेडीयू और आरजेडी के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है. दोनों दलों में 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बन गई है. जबकि 43 सीटें गठबंधन के दलों कांग्रेस और सीपीआई के लिए छोड़ दी गई हैं.

Advertisement
Advertisement