बिहार के मुजफ्फरपुर सहित कई अन्य जिलों में बच्चों की मौत का मामला लोकसभा में उठा और केंद्र सरकार ने बताया कि कुल 156 बच्चे बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और पश्चिमी चम्पारण से हाल ही में इन्सेफलाइटिस बीमारी से बच्चों की मौत की सूचना मिली है.
उन्होंने बताया कि 14 जुलाई 2014 तक मुजफ्फरपुर और निकटवर्ती जिलों से कुल 156 मौतों की सूचना प्राप्त हुई है. इनमें सर्वाधिक 87 बच्चे मुजफ्फरपुर में और उसके बाद 35 बच्चे पूर्वी चंपारण में मारे गए हैं.
हर्षवर्धन ने बताया कि जापानी इन्सेफलाइटिस का पता लगाने के लिए बिहार में एनवीबीडीसीपी के तहत सात निगरानी पर्यवेक्षण स्थल स्थापित किए गए हैं जिन्हें जापानी इन्सेफलाइटिस का पता लगाने के लिए इन्सेफलाइटिस मामलों के नमूनों के परीक्षण के लिए केंद्र सरकार द्वारा जेई किटों की आपूर्ति द्वारा सहायता दी जाती है. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई 2014 तक जेई का कोई मामला नहीं पाया गया.