अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला में फंसे बिहार से जेडीयू के राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार साहनी को पार्टी ने निलंबित कर दिया है.
जेडीयू ने कारण बताओ नोटिस का 'असंतोषजनक जवाब' मिलने के बाद अपने राज्यसभा सदस्य अनिल साहनी को संसदीय दल से निलंबित कर दिया. एलटीसी घोटाले में हाल में उनके खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया था.
पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी द्वारा मामले में अपनी मंजूरी दिए जाने के बाद पार्टी ने 16 अप्रैल को साहनी को कारण बताओ नोटिस भेजा था. साहनी ने स्पष्टीकरण दिया जिससे हामिद अंसारी और जेडीयू नेतृत्व संतुष्ट नहीं हुआ.' उन्होंने कहा, 'जेडीयू की भ्रष्टाचार के प्रति कुछ भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है. इसलिए हमने साहनी को जेडीयू संसदीय दल की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला किया है.'
साहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अंसारी की तरफ से अनुमति मिलने के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर राज्यसभा में पार्टी के नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के सामने एक हफ्ते के भीतर अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा था. हालांकि साहनी ने आरोपों से इनकार किया था.
नीतीश ने की थी इस्तीफे की मांग