scorecardresearch
 

बिहार: RJD ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर सात जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए आरजेडी ने रविवार को अपने दस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने आठ जून को कहा था कि ये सेकुलर पार्टियां बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर सात जुलाई को होने वाला चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर सात जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए आरजेडी ने रविवार को अपने दस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने आठ जून को कहा था कि ये सेकुलर पार्टियां बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर सात जुलाई को होने वाला चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी.

Advertisement

बिहार विधान परिषद की इन 24 सीटों में से आपसी सहमति और तालमेल के बाद जेडीयू और आरजेडी दस-दस सीटों, तीन पर कांग्रेस और एक सीट पर NCP चुनाव लड़ेगी.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने रविवार को बताया कि परिषद के चुनाव में दरभंगा से मिश्री लाल यादव, समस्तीपुर से रोमा भारती, सीतामढी-शिवहर से दिलीप राय, पूर्वी चंपारण से कलावती देवी, सिवान से विनोद कुमार, वैशाली से सुबोध कुमार, औरंगाबाद से विनय प्रसाद, गोपालगंज से महंथ सत्यदेव दास, मुंगेर-जमूई-लखीसराय-शेखपुरा से संजय प्रसाद और भोजपुर-बक्सर से राधा चरण साह को उनकी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

आरजेडी ने कसी कमर...
पूर्वे ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में सामाजिक न्याय के साथ महिला, अति पिछड़ी और अनुसूचित जाति सहित अन्य वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

पूर्वे ने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा गया है कि वे सेकुलर गठबंधन के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर ना छोडें, ताकि ये प्रत्याशी प्रदेश में बीजेपी और आरएसएस के अस्तित्व को समाप्त करने में मददगार साबित हों. इन 24 सीटों में 15 जेडीयू और आरजेडी की तीन सिटिंग सीटें हैं. जबकि कांग्रेस और NCP की एक भी सीट नहीं है.

Advertisement

NDA के उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी
बिहार विधान परिषद के इन 24 सीटों के चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों बीजेपी, एलजेपी और आरएलपी द्वारा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किया जाना अभी बाकी है. इन सीटों में चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून, 19 जून को नामांकन की जांच, 22 जून तक नाम वापस लेने, सात जुलाई को मतदान, दस जुलाई को मतगणना के साथ 14 जुलाई के पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement