आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 10 फरवरी से 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' की शुरुआत कर रहे हैं. तेजस्वी अपने न्याय यात्रा की शुरुआत कटिहार जिले से करेंगे. इसके लिए वह शुक्रवार को ही पटना से कटिहार के लिए रवाना हो गए.
तेजस्वी की न्याय यात्रा को लेकर जदयू ने तंज कसा है और कहा कि तेजस्वी न्याय यात्रा पर नहीं बल्कि 'संपत्ति बचाओ भ्रष्टाचार यात्रा' पर निकले हैं. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी कि संपत्ति बचाओ भ्रष्टाचार यात्रा पर निकलने के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें याद दिलाया कि उन्हें इस यात्रा के दौरान जनता से क्या-क्या बातें बोलनी हैं.
संजय सिंह ने कहा कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी को जनता को यह बताना चाहिए कि उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आखिर किस अपराध के लिए रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं? संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के दफ्तर में उन्हें लगातार चक्कर क्यों लगाना पड़ता है?
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी को जनता को यह भी बताना चाहिए कि उनकी बहन मीसा भारती और बहनोई शैलेश कुमार पर जांच एजेंसी का शिकंजा क्यों कसता जा रहा है? साथ ही लोगों को सच बताएं और यह भी बताएं कि उनकी अकूत संपत्ति का स्त्रोत क्या है?
तेजस्वी यादव को 'हकमार यादव' कहकर संबोधित करते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें दुधमुंहा बच्चा नहीं बनना चाहिए और जनता को लूट कर बनाई गई अपनी अकूत संपत्ति पर मुंह खोलना चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी अपने साथ ले जाना चाहिए ताकि वह उनके द्वारा कमाई गई अकूत दौलत का हिसाब जनता को देने में उनकी मदद कर सके.
जदयू ने कहा कि जिस परिवार का मुखिया भ्रष्टाचार के कारण जेल में बंद हो और पूरे परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले चल रहे हो, उस परिवार से सुधरने की उम्मीद नहीं होनी चाहिए. संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को नसीहत दी कि जब वह यात्रा पर निकले तो रास्ते में सोए नहीं बल्कि अपनी आंखें खोलकर जाए ताकि उन्हें देख सके कि बिहार में विकास का काम कितना हुआ है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव न्याय यात्रा में जिस सड़क से होकर गुजरेंगे उन्हें जनता को बताना चाहिए कि वह सड़क कितनी गुणवत्तापूर्ण है. तेजस्वी जब कहीं यात्रा के दौरान पहुंचे तो बताना चाहिए कि वह कितने सुरक्षित तरीके से वहां पहुंचे हैं.