scorecardresearch
 

गुस्से में राहुल की तारीफ कर रही शिवसेना, BJP से सुलझाए मतभेद: केसी त्यागी

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि असल में जो वक्तव्य शिवसेना का है वह नाराजगी और गुस्से का है. क्या शिवसेना ऐसा मानती है कि कांग्रेस पार्टी की धर्मनिरपेक्षता ठीक है?

Advertisement
X
केसी त्यागी (फाइल)
केसी त्यागी (फाइल)

Advertisement

केंद्र और महाराष्ट्र की राज्य सरकार में बीजेपी की साथी शिवसेना लगातार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफों में बयान दे रही है. इस पर बिहार सरकार में बीजेपी की साथी जेडीयू का कहना है कि शिवसेना का बयान चौंकाने वाला है. शिवसेना-बीजेपी पुराने दोस्त हैं, वह एक मात्र पार्टी है जो बीजेपी के विचारों से मेल खाती है. उन्होंने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना का जन्म कांग्रेस को हराने के लिए हुआ था.

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि असल में जो वक्तव्य शिवसेना का है वह नाराजगी और गुस्से का है. क्या शिवसेना ऐसा मानती है कि कांग्रेस पार्टी की धर्मनिरपेक्षता ठीक है? क्या शिवसेना कांग्रेस के बाबरी मस्जिद के रवैया को मानती हैं? ऐसा नहीं है पर कहीं ना कहीं शिवसेना की नाराजगी भाजपा के प्रति है इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रही है. मगर सबसे पुरानी दोस्त के मुंह से निकली हुई बातें BJP को भी तंग करेंगे यह मेरा मानना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल के नतीजे भी दिशा तय करेंगे. हमने कभी राहुल गांधी को पप्पू नहीं कहा वह कांग्रेस पार्टी के एक ऐसे परिवार का सदस्य है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया. त्यागी बोले कि भले ही उनकी परिपक्वता उतनी ना हो लेकिन उनको अंडर कम आंकना उसका मजाक उड़ाना भी सही नहीं है.

त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी अभी भी देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है कांग्रेस पार्टी की इतनी बुरी और करारी हार 1977 में भी नहीं हुई. लेकिन अनुभव और स्पीच डिलीवरी के आधार पर मोदी जी अभी भी राहुल गांधी से आगे है.

आपको बता दें कि आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गुजरात में राहुल गांधी को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. जनता किसी को भी पप्पू बना सकती है, राहुल गांधी अब पप्पू नहीं हैं. राहुल गांधी क्या बोलता है, क्या करता है. किससे मिलता है. उसमें इस देश की जनता रूचि लेने लगी है. इसका मतलब है कि राहुल गांधी भी इस देश को लीडरशिप दे सकते हैं.

संजय राउत बोले- हमारे समर्थन से चल रही है बीजेपी सरकार

संजय राउत ने आजतक से बातचीत में कहा कि  हमने कभी भी दो चेहरे की राजनीति नहीं की है.  उन्होंने कहा कि हम दोहरे चेहरे नहीं करते हैं, वो करते हैं जो कुछ चुनाव में  कहते हैं. सत्ता में आने के बाद कुछ कहते हैं, वो मौखटा लगाकर राजनीति करते हैं. राउत ने कहा कि ये देवेंद्र फडणवीस नहीं बोल रहे हैं, ये मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. ये उनके ख़ुशी के बोल हैं लेकिन उनको ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि उनकी सरकार हमारे समर्थन से चल रही है. हमें सत्ता में रहने का कोई शौक नहीं है. हमने कभी गठबंधन नहीं तोड़ा, बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जनता के भले के लिए हम एक साथ हैं.  हम हिंदुत्व के लिए साथ आये थे. विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने गठबंधन तोड़ा था. अब उनको लगता है कि वो अकेले चुनाव जीत सकते हैं तो वो गठबंधन पर फैसला ले लें. हमने तो हमेशा गठबंधन धर्म निभाया है.

Advertisement
Advertisement