बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कानूनी नोटिस भेजने जा रही है. मोदी ने 'आजतक' से बातचीत में शनिवार को खुलासा करते हए कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरजेडी के बाहूबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी को लोकसभा से टिकट देना चाहते थे. बीजेपी के विरोध के कारण वो ऐसा नहीं कर सके.
मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को शहाबुद्दीन से कोई परहेज नहीं है. मोदी के इस बयान के बाद जेडीयू भड़क गई और उसने मोदी को माफी मांगने को कहा. पार्टी का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वह मानहानि का मुकदमा करेगी.
बता दें, जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुशील मोदी को मीडिया में छपास की बीमारी है और वो छपने के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं. नीरज कुमार ने सुशील मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि इसका सबूत उपलब्ध कराए, नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे. जेडीयू सोमवार को मोदी को कानूनी नोटिस भेज सकती है.