बिहार विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को जमकर लताड़ लगाई. सीएम नीतीश ने अपनी ही सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोटे से स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर गैर संवैधानिक तरीके से सदन चलाने का आरोप भी मढ़ दिया. तमतमाए नीतीश की ओर से विधानसभा में दिखाए गए तेवर के बाद अब उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू भी खुलकर बीजेपी के खिलाफ मैदान में आती दिख रही है.
जेडीयू ने भी अब बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में चल रही रार फिर से खुलकर सामने आ गई है. जेडीयू के प्रवक्ता भी अब खुलकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर जेडीयू के कई प्रवक्ता बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- बिहार के बीजेपी नेताओं को मुकेश सहनी ने हड़काया, कहा- अमित शाह से मेरा कनेक्शन
डॉक्टर अजय आलोक ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर हमला करते हुए नसीहत दी है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद पार्टी जिस तरीके से अति आत्मविश्वास में है, वह ठीक नहीं. अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “छड़ी को उतना ही मोड़ना चाहिए जब तक वह टूटे ना क्योंकि टूट गई तो कहानी खत्म और मोड़ने के चक्कर में हाथ से फिसल गई तो खुद को बहुत जोर से चोट लगती है.”
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने फिर लिया पंगा, एमएलसी चुनाव में 7 सीटों पर भाजपा के खिलाफ उतारे प्रत्याशी
जेडीयू प्रवक्ता इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने एक और ट्वीट कर ये कहा कि शत्रुओं को मौका मत दें. आत्मविश्वास अच्छी चीज है लेकिन अति आत्मविश्वास विनाश का परिचायक है. एक के बाद एक आए अजय आलोक के इन ट्वीट को बीजेपी के लिए साफ संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि ऐसा ही चलता रहा तो ये गठबंधन अधिक दिनों तक नहीं चल पाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये मैसेज
बिहार एनडीए में चल रही रार और सीएम नीतीश-स्पीकर विजय सिन्हा के बीच सदन में हुई तकरार के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है और लिखा है कि संविधान, स्वाभिमान, अधिकार और आत्मसम्मान का हनन, नहीं होगा सहन. इस संदेश को जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल और अजय आलोक ने भी ट्विटर पर शेयर किया है.