बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से सीएम नीतीश को लेकर दिए गये बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. संजय जायसवाल के बयान को गलत बताते हुए मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिमोट कंट्रोल से चलने वाले नहीं हैं. नीतीश कुमार के बारे में बिहार की जनता बाखूबी जानती है. भाजपा के इन दिनों में नीतीश कुमार का जो जितना विरोध करते हैं, उनकी साख भाजपा में उतना ही बढ़ती है.
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार न कभी रबर स्टैंप बने हैं, न कभी बनेंगे. भाजपा के लोग नीतीश कुमार के बारे में बेहतर तरीके से जानते हैं. जब पीएम मोदी नीतीश कुमार को रिमोट कंट्रोल से नहीं चला सके .तो कौन उन्हें चला सकता है. विजय चौधरी ने भाजपा की ओर से अपराध बढ़ने का सवाल उठाए जाने पर कहा कि अपराध खत्म कभी नहीं हुआ. सरकार बदलने के बाद अपराध बढ़े भी नहीं हैं. घटनाएं होती रहती हैं, जिनका खुलासा भी होता रहता है.
उऩ्होंने कहा कि जदयू ने भी कहा कि कांग्रेस के बिना देश कोई मजबूत फ्रंट नहीं बन सकता है. काग्रेस की ओर से उठाए गए सवाल को जायज बताते हुए जदयू नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र की सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों में एकता जरूरी है. ये हम भी कह रहे हैं, हमे सामने जो चुनौती है, उसका सामना करना है. नेता कौन होगा के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि ये आगे मिल बैठकर तय होगा.
वहीं दूसरी ओर जदयू कार्यालय में हुई आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की गई. इसमें कोरोना काल में सरकार की ओर से किया गया काम. उसके अलावा महागठबंधन के साथ बनी सरकार को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई. प्रवक्त नीरज कुमार ने बताया कि कल और परसो राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी.