scorecardresearch
 

'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल', JDU नेता ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

बिहार में जहरीली शराब से मौत और शराबबंदी को लेकर जदयू के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपनी ही सरकार पर ही हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन और प्रशासन दोनों दोषी है.

Advertisement
X
पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह (फाइल फोटो)
पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह (फाइल फोटो)

बिहार में जहरीली शराब से हुई 70 से ज्यादा मौतों के बाद राजनीति गरमा गई है. जहां विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है, वहीं जेडीयू के पूर्व विधायक ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

Advertisement

बेगूसराय में जेडीयू के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि हर घर तक होम डिलीवरी के माध्यम से शराब पंहुच रही है. उन्होंने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि इसके लिए शासन और प्रशासन दोनों दोषी है.

पूर्व MLA नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में 6 साल से शराबबंदी है, इसके वाबजूद बॉर्डर राज्यों से शराब की खेप पहुंचती है. उसके बाद जिलों तक पहुंचाई जा रही है. इसके लिए शासन-प्रशासन और सरकार दोषी है.

पूर्व विधायक ने कहा कि आज से 4 माह पहले जब राजद विपक्ष में था, तब शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोलते थे, मुआवजे की मांग करते थे और अब जब भाजपा विपक्ष में आ गई है, तो भाजपा भी सरकार पर हमला बोल रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के नेताओं का चरित्र ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिसके साथ खाना खाए थे, अब उनको गाली दी जाए.

Advertisement

बोगो सिंह मटिहानी विधानसभा से चार बार के विधायक रहे हैं, साथ ही जदयू के कद्दावर और बाहुबली विधायक माने जाते  हैं. पिछले चुनाव में लोजपा के उम्मीदवार से मामूली अंतर से हार मिली थी.

हालांकि पुलिस ने जहरीली शराबकांड के मास्टरमाइंड होम्योपैथी कंपाउडर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष दल का गठन किया था. इस टीम ने ही शुक्रवार को कंपाउंडर को साथियों के साथ अरेस्ट किया है.

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement