बिहार में सियासी उठा पटक जारी है, इस बीच बिहार विधानसभा में जनता दल (युनाइटेड) को बीजेपी के विरोध के बावजूद विपक्ष का दर्जा मिल गया है. विजय चौधरी को विपक्ष का नेता चुन लिया गया है. बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर पक्षपात का आरोप लगाया है.
जेडीयू को विपक्ष का दर्जा दिए जाने के बाद बीजेपी ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी से विपक्ष का दर्जा छीनकर जेडीयू को दे दिया गया है. बीजेपी नेता विनोद नारायण ने कहा, 'विधानसभा अध्यक्ष पक्षपात कर रहे हैं. विधानसभा में नेता का चुनाव होना चाहिए हम इसका पूरा विरोध करेंगे.'
विधानसभा के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
विपक्ष का दर्जा छिन जाने के बाद बीजेपी विधायक बौखला से गए हैं. उन्होंने विधानसभा के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्पीकर से नाराज हैं बीजेपी विधायक.
खरीद फरोख्त का स्टिंग ऑपरेशन
जेडीयू विधायक शर्फउद्दीन ने पप्पू यादव पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने इसका स्टिंग भी मीडिया के सामने पेश किया है. वीडियो में शर्फउद्दीन फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि सत्ता पाने के लिए बीजेपी बिहार में बेताब है. सिंह का कहना है कि बिहार में जमकर पैसे का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम जीतनराम मांझी के पास सिर्फ 12 विधायकों का समर्थन है और वो इन्हीं के बल पर इतरा रहे हैं.
बिहार में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को विश्वास मत हासिल करना है.